राजकोटः भारत के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी का शानदार नमूना पेश करते हुए शनिवार को यहां विजय हजारे ट्रॉफी के मैच में बड़ौदा की तरफ से खेलते हुए विदर्भ के खिलाफ 93 गेंदों में 133 रन की विस्फोटक पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने एक ओवर में 5 छक्के जड़े। दरअसल, बड़ौदा का स्कोर एक समय 6 विकेट पर 136 रन था। लेकिन इसके बाद हार्दिक ने अपना कमाल दिखाया। उन्होंने अपनी पारी में कुल मिलाकर 11 छक्के और 8 चौके लगाए।
Pandya’s power show before the T20 World Cup 💥 Smashes 5 sixes in a single over.https://t.co/c592PssaZ3#Hardikpandya𓃵 #Cricket26 #sports #viralvideo Ruturaj Gaikwad #T20WorldCup Akshay Kumar Hardik Pandya Vijay Hazare Trophy pic.twitter.com/2b45ObqhPz
— Encounter India (@Encounter_India) January 3, 2026
इस प्रतियोगिता में अपना पहला मैच खेल रहे हार्दिक ने 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए तूफानी पारी खेली। इस तरह से वह अपने 119वें मैच में लिस्ट ए में अपना पहला शतक जमाने में सफल रहे। उनकी इस पारी की मदद से बड़ौदा ने 9 विकेट पर 293 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर बनाया। हार्दिक ने 39वें ओवर में विदर्भ के स्पिनर पार्थ रेखाडे को निशाना बनाया। उन्होंने इस ओवर में कुल 34 रन बटोरे, जिसमें 5 छक्के और एक चौका शामिल था।
उन्होंने पहली 5 गेंदों पर छक्के लगाए लेकिन आखिरी गेंद पर चौका ही लगा सके। हार्दिक के दबदबे का अंदाजा इससे भी लगाया जा सकता है कि बड़ौदा की तरफ से दूसरा सर्वोच्च स्कोर विष्णु सोलंकी का था जिन्होंने 26 रन बनाए। हार्दिक को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में आराम दिया जाएगा जबकि वह टी20 सीरीज के दौरान टीम का हिस्सा रहेंगे। टी20 सीरीज से पहले हार्दिक विजय हजारे ट्रॉफी के दो मुकाबले खेलेंगे।