पुलिस चौकी पंडोगा के इंचार्ज गुरध्यान शर्मा तथा उनकी टीम ने घटना पर तुरंत संज्ञान लेते हुए आरोपी कि धर पकड़ के लिए टीम बनाई तथा आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर इलाके के सीसीटीवीे खंगाले और आरोपी के बारे में पूरी जानकारी जुटाकर आरोपी की रिहाइश पर दविश दी और आज सुबह आरोपी को पकड़ लिया गया । आरोपी के पास से सारा सामान बरामद हो चुका है ।
आरोपी की पहचान मुस्ताक(32) पुत्र मदन निवासी गोचर कानपुर खुई, तहo ओर थाना नूरपुर, जिला रुपनगर, पंजाब के रूप में हुई है।आरोपी को कल अदालत में पेश किया जाएगा तथा रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।आरोपी कबाड़ की फेरी लगाने का काम करता है और पिछले कल कबाड़ इक्कठा करने के बहाने बाइक पर गांव पंडोगा आया और घटना को अंजाम दिया। थाना प्रभारी सुनील सांख्यान ने बताया कि पंचायतों के साथ मिलकर एक मुहिम चलाई जा रही है जिसमें हरोली क्षेत्र में किसी भी बाहरी राज्य के व्यक्ति को बिना परमिशन तथा बिना आई कार्ड क्षेत्र में किसी भी चीज को बेचने की अनुमति नहीं दी जाएगी ।