ऊना/ सुशील पंडित : खड्ड के दौलतपुर गांव निवासी एक युवक को पंडोगा के कंग ढाबे के बाहर बाइक खड़ा करना महंगा पड़ गया। उसकी बाइक को चोर उठा ले गए। हरोली थाने में शिकायत देने वाले निखिल कुमार पुत्र तरसेम लाल ने आपबीती सुनाते हुए बताया कि 9 जुलाई को वह अपना मोटरसाइकिल (एचपी-80-4615) कंग ढाबे के बाहर खड़ा करके काम पर चला गया था। वापस लौटकर देखा तो बाइक गायब थी। पुलिस ने नामालूम व्यक्ति के विरुद्ध चोरी का मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।