नंगल : नंगल से हिमाचल प्रदेश तक ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से फ्लाईओवर का निर्माण कराया जा रहा है, जो बनकर तैयार है, लेकिन इसे अंतिम रूप देने की तैयारी चल रही है और यात्रियों को वैकल्पिक रास्ते अपनाने के लिए कहा गया है।
लेकिन पिछले दिनों शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने इस फ्लाईओवर का उद्घाटन कर दिया था लेकिन काम अभी भी अधूरा था जिसके कारण कई बार फ्लाईओवर को बंद करना पड़ा या एक तरफ का रास्ता खोलना पड़ा जिसके कारण इस फ्लाईओवर पर कई दुर्घटनाएं देखने को मिलीं।
बजरी से भरा टिप्पर पलटने का मामला सामने आया है। बता दें कि एनएफएल चौक पर बंद की गई एक साइड को खोला जाना चाहिए। क्योंकि वाहन चालकों को नंगल डैम की ओर घूमना पड़ता है। जिससे कोई भी हादसा हो सकता है। आज सुबह उस स्थान पर बजरी से भरा एक टिप्पर पलट गया, हालांकि इससे कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। लेकिन यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ।
हालांकि मौके पर प्रशासन के साथ नंगल पहुंचे नंगल विकास मोर्चा के एडवोकेट निशान गुप्ता और उनकी टीम ने रास्ता खुलवा दिया है। वहीं दूसरी तरफ जो एक तरफ का रास्ता बंद है उसे भी छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया है। ताकि यातायात सुचारू रहे।