पंजाबः फ्लाईओवर पर 2 गाड़ियों में हुई भीषण टक्कर, देखें वीडियो

आंनदपुर साहिब/संदीपः नंगल फ्लाई ओवर पर 2 कारों में भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में एक महिला के गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे स्थानीय लोगों की मदद से बीबीएमबी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां प्राथमिक उपचार देने के उपरांत उसे पीजीआई रैफर कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार प्रदीप नामक व्यक्ति स्वीफ्ट कार में ऊना से चंडीगढ़ जा रहा था। वहीं दूसरी ओर मारूति कार में सवार शिव कुमार अपनी पत्नी व 2 बेटों के साथ हिसार से माता ज्वाला जी माथा टेकने जा रहे थे।

इस दौरान फ्लाई ओवर पंहुचने पर दोनों कारों में जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि हादसे में मारूति कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मामले की जानकारी देते हुए शिव कुमार ने कहा कि वह अपनी सही दिशा में ही जा रही थे कि ऊना की ओर से आ रही स्विफ्ट कार ने ट्रक को ओवर टेक करते हुए उसकी कार को टक्कर मार दी। मिली जानकारी के अनुसार इस टक्कर के उपरांत ऊना की और से आ रही स्विफ्ट कार फिर से ऊना की ओर घुम गई।

दूसरी ओर स्विफ्ट कार चालक प्रदीप कुमार ने बताया कि वह गाड़ी काफी धीरे चला रहा था। इस दौरान पीछे से किसी गाड़ी ने उसकी कार को टक्कर मार दी। जिससे वह कार पर नियत्रण नहीं रख पाया और दूसरी ओर से आ रही कार से उसकी टक्कर हो गई। इस हादसे के उपरांत फ्लाई ओवर पर जाम स्थिति बन गई। वहीं घटना की सूचना मिलते ही ट्रैफिक पुलिस के प्रभारी एएसआई रतन सिंह टीम के साथ मौके पर पंहुचे। जहां उन्होंने दोनों गाड़ियों को साइड पर करवाकर जाम खुलवाया। जिसके बाद घटना की सूचना स्थानीय पुलिस चौंकी में दी। 

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *