पंजाब : किसानों के हक में उतरी बस यूनियन, देखें वीडियो

नंगल : किसान व मजदूर संगठनों द्वारा अपनी मांगों को लेकर आज दी गई भारत बंद की कॉल का नंगल में असर देखने को नही मिल रहा है। व्यपारक संस्थान,पैट्रोल पंम,बैंक व सरकारी दफ्तर आम दिनों की तरह खुले है। लेकिन पंजाब रोडवेज पनबस व पीआरटीसी के कॉन्टरैक्टर वर्कर यूनियन ने इस हड़ताल को समर्थन देते हुए पंजाब रोडवेज नंगल डीपू में रोष प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ जमकर रोष प्रदर्शन किया।

हालांकि हिमाचल पथ परिवहन निगम व कुछ निजी मिन्नी बसे आम दिनों की तरह चल रही थी। इसी को लेकर आज विभिन्न ट्रेड यूनियनों द्वारा द्वारा नंगल-श्री आंनदपुर साहिब मुख्य मार्ग पर जाम लगाकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *