500 मीटर तक घसीट कर ले गया कैंटर चालक
पंचकूलाः मौली बस स्टैंड के पास कैंटर और बाइक की टक्कर में तीन युवकों में से 2 की मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में कैंटर चालक करीब 500 मीटर तक बाइक सवारो को घसीटते ले गया। घटना को अंजाम देने के बाद के कैंटर चालक मौके से फरार हो गया। वहीं घटना की सूचना मिलते मौके पर पहुंची पुलिस ने कैंटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैै। वहीं घायल युवक का सेक्टर 6 अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने कैंटर अपने कब्जे में लेकर अगली करवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा हैकि तीनों युवक मोहाली के निवासी थे।
घायल भगवान सिंह निवासी सिंगपुर ने बताया कि अपने दोस्त आशू 25 वर्षीया निवासी हडेसरा और लवप्रीत 21 वर्षीया निवासी सिंगपुर के पास शेजादपुर से बरवाला जा रहे थे। मौली के पास पहुंचने पर कैंटर ने पीछे से टकर मार दी। युवक ने बताया कि वह हादसे के दौरान बाइक से दूसरी तरफ गिर गया और आशु और लवप्रीत को कैंटर चालक कुछ दूरी तक घसीटता ले गया। पुलिस ने मृतक दोनों युवकों के शव को सेक्टर 6 अस्पताल के मोर्चरी में रखवा दिया है। मामले की जानकारी देते हुए मौली चौंकी अधिकारी कप्तान सिंह ने बताया कि दोनों शवों के पोस्टमार्टम करवाकर परिवार को सौप दिए गए है और जल्द ही कैंटर चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।