हरियाणा: अक्सर विवादों में रहने वाले पंचकूला के नाईट क्लब और उनके संचालक अपनी हरकतों बाज नहीं आ रहे है। जिसकी ताजा उदाहरण कल सुबह करीब 4 बजे देखने को मिली जब सेक्टर 11 के Coco Cafe and Lounge क्लब में पुलिस ने अपने ही मुलाजिम एक ग्राहक बनाकर भेजा। पुलिस को सुचना मिली थी कि कोको क्लब में हुके परोसे जा रहे है। तभी सेक्टर 10 की मार्किट में एसीपी सुरिंदर कुमार ने तुरंत अलग अलग पुलिस स्टेशन से मुलाजिम बुलाकर क्लब में दो मिलजिमो को ग्राहक बना कर भेजा।
एसीपी सुरिंदर कुमार क्लब के बाहर एक परिवेट् गाड़ी में अपने मुलाजीमो के सिग्नल का इंतजार करने लगे। आधे घंटे बाद इशारा होने पर एसीपी ने पुलिस टीम को साथ लेकर क्लब में रेड मारी। पुलिस ने मौके से 8 हुके बरामद कर क्लब के मैनजर और कैप्टन को काबू कर पुलिस स्टेशन ले गए । पुलिस ने मैनेजर विनय कुमार वासी धकोली ग्रीन सिटी, कैप्टन जगमोहन वासी बैंक कलोनी मनीमाजरा पर मामला दर्ज कर लिया।