ऊना/सुशील पंडित: जिला ऊना के साथ लगते गांव कुठार खुर्द की पंचायत व गांव वासियों का एक प्रतिनिधिमंडल जिला उपायुक्त से मिला और गांव के मुख्य रास्ते को लेकर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा, प्रधान कुठार खुर्द रचना देवी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष की शुरुवात में अरनियाला से महिला पुलिस थाना , क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय, होते हुए कुठार खुर्द तक के रास्ते के चौड़ीकरण को लेकर कार्य प्रशासन ,विभाग और ठेकेदार द्वारा शुरू किया गया था तब लोगो को एक आस जागी थी कि रास्ता चौड़ा होगा तो लोगो को ट्रैफिक की समस्या से निजात मिलेगी और यातायात सुचारू रूप से चलेगा। लेकिन यहां उल्टा हुआ है यह लोगों को निजात दिलाने के चक्र में जब सड़क को उखाड़ा गया तो लोगों ने सवर का घूंट पी लिया और सोचा कि अब जल्द ही ये मार्ग पूरा हो जाएगा, लेकिन 6 महीने बीत जाने के बाद भी इस सड़क का निर्माण पूरा नही हो सका, बार बार प्रशासन व ठेकेदार से सम्पर्क करने से यही आश्वासन मिला कि जल्द इस सड़क निर्माण का कार्य पूरा हो जाएगा। लेकिन उनके आश्वासन धरे के धरे ही रह गए । हम आप से मांग करते है कि जल्द से जल्द विभाग व ठेकेदार को निर्देश दे कि इस मार्ग का काम पूरा किया जाए। ताकि लोगो को अ रही समस्याओं से निजता दिलाई जा सके।
आप को बता दें की इस सड़क मार्ग के निर्माण अधूरा होने के चलते पैदल चलने वालों राहगीरों व टू व्हीलर वाले चालकों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। छात्र तो पानी खड़ा होने के चक्र में स्कूल तक नही पहुंच रहे हैं उन्होंने कहा कि इस मार्ग का प्रयोग पूरा गांव करता है क्योंकि कीचड़ होने के चलते लोग अब इस मार्ग का प्रयोग नही कर पा रहे है। वहीं पंचायत प्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन से माग की है कि जल्द से जल्द इस अधूरे कार्य को पूरा करवाया जाए।