ऊना/ सुशील पंडित: पुलिस थाना अम्ब के अंतर्गत आती ग्राम पंचायत नैहरी नौरंगा की प्रधान नीलम कुमारी ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि पूर्व सचिव जसवंत सिंह ,ग्राम पंचायत नैहरी नौरंगा तह0 अम्ब जिला ऊना ने इसके कई बिल बुक और बाउचरों पर जाली हस्ताक्षर किउ हुए हैं और उनके पैसे पूर्व वैंडर गणेश दत्त के खाते में डाल रखे हैं ।
वहीं शिकायत के आधार पर पुलिस ने पूर्व सचिव जसबंद सिंह के खिलाफ वीएनएस की विभन्न धाराओं के अंतर्गत पुलिस थाना अम्ब जिला ऊना में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।