ऊना/सुशील पंडित: पुलिस थाना टाहलीवाल के अंतर्गत आते गांव दुलैहड के प्रधान ने सरकारी जमीन पर दुकान का निर्माण कार्य कर रहे व्यक्ति पर अवैध रूप से निर्माण कार्य किए जाने कि पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है।
पुलिस को दी शिकायत में नन्द किशोर प्रधान ग्राम पंचायत दुलैहड़ ने अपनी शिकायत में बताया कि दुलैहड़ के बाजार में जगदेव सिंह पुत्र भगत सिंह निवासी दुलैहड़ द्वारा जबरदस्ती अवैध निर्माण किया जा रहा है। जगदेव सिंह हमने बार–बार काम रोकने के लिये बोला परंतु वह जबरदस्ती पंचायत (सरकारी जमीन) पर दूकान के निर्माण कार्य कर रहा है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने जगदेव सिंह निवासी गांव दुलैहड़ के विरुद्ध थाना टाहलीवाल में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।