रामबाण इलाज, 2 दिन में गायब हो जाएगी पुरानी सूखी खांसी

रामबाण इलाज, 2 दिन में गायब हो जाएगी पुरानी सूखी खांसी

Health Tips: सर्दियों में लोग सबसे ज्यादा सर्दी-खांसी से परेशान रहते हैं। जुकाम होने के बाद कफ और खांसी परेशान करती है। कई बार दवाओं से ऐसा असर नहीं हो पाता जो कई घरेलू नुस्खे कर जाते हैं। खासतौर से खांसी को ठीक करने के लिए कई कारगर उपाय हैं। सूखी और पुरानी खांसी को दूर करने के लिए यह उपाय भी अपना सकतें हैं। लौंग को शहद में मिलाकर खाने से सूखी और गीली खांसी में तुरंत आराम मिलता है। बच्चों को भी इसे चटा सकते हैं। 

खांसी से छुटकारा पाना चाहते हैं तो भुनी हुई लौंग और शहद का ऐसे करें सेवन,  पुरानी खांसी भी हो जाएगी दूर - Clove and Honey Tips how to get rid from

खांसी हो जाए तो शहद और लौंग अचूक उपाय है। पहले आप करीब 7-8 लौंग लेकर उन्हें गर्म तवे पर हल्का भून लें। लौंग जब ठंडे हो जाएं तो इसे पीस लें और पाउडर जैसा बना लें। इसे एक कटोरी में डालें और 3-4 चम्मच शहद मिक्स कर लें। इसे गर्म तवे पर रखकर हल्का गर्म कर लें। इसे सुबह, दोपहर और शाम एक-एक चम्मच खा लें। इससे खांसी में तुंरत आराम मिले जाएगा। ध्यान रखें इसके आधा घंटे बाद तक आपको पानी नहीं पीना है।

क्या फायदे हैं लौंग खाने के

  • लौंग में एंटी-इन्फ्लेमेट्री गुण होते हैं जो सूजन को कम करते हैं। गठिया की बीमारी में लौंग बहुत फायदेमंद है।
  • लौंग में यूजेनॉल नाम का एक एंटीऑक्सीडेंट होता है जो फी रेडिकल्स, हार्ट, डायबिटीज और कैंसर के खतरे को कम करता है।
  • लौंग पेट के अल्सर को कम करती है और पेट की परत की रक्षा करती है।
  • सर्दी में लौंग खाने से बलगम गाढ़ा होता है और कप को निकालने में मदद करती है।
  • पेट फूलने, गैस और पाचन की समस्या को दूर करने में लौंग मदद करती है।
  • लौंग में कई ऐसे एंजाइम्स होते हैं जो पाचन को बढ़ावा देने में मदद करते है। 
  • ओरल हेल्थ के लिए लौंग बहुत फायदेमंद है। मसूड़ों को बीमारियों से बचाने, प्लाक या बायोफिल्म होने में लौंग का इस्तेमाल होता है।