मनोरंजन: इंडियन म्यूजिक कंपोजर पलश मुच्छल 23 नवंबर को भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना के साथ शादी करने वाले हैं। यह कपल इन दिनों शादी से पहले वाली रस्मों में व्यस्त है। इसी बीच दोनों की संगीत सेरेमनी की कई वीडियोज और तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई है। इस वीडियो में कपल एक-दूसरे के साथ रोमांटिक पल बिताते हुए नजर आ रहे हैं। पलाश और स्मृति दोनों ही जश्न का मजा लेते हुए दिख रहे हैं।
इस गाने पर किया जबरदस्त डांस
अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस वीडियो में पलाश मंच पर स्मृति को आईकॉनिक गाना गुलाबी आंखें जो तेरी देखी गाकर सरप्राइज देते हुए दिख रहे हैं। वहीं स्मृति भी उन्हें प्यार से मुस्कुराते हुए देखती रहती है। एक क्लिप में पलाश और स्मृति सलमान खान और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म सलाम-ए-इश्क के गाने तेनू लेकर पर भी रोमाटिंक डांस करते हुए दिख रहे हैं। डांस के आखिर में उनकी रोमांटिक पोज पर मेहमानों पर जोरदार तालियां बजाई और हूटिंग के साथ रिएक्ट किया।
View this post on Instagram
गोल्डन-ब्लैक कलर के आउटफिट में दिखा कपल
इस वीडियो में जहां पलाश ऑल ब्लैक लुक में बेहद स्मार्ट नजर आ रहे थे। वहीं स्मृति ने गोल्डन कलर का गाउन पहना था। इस दौरान दोनों मैं अगर कहूं गाने पर भी डांस करते हुए दिखे। उनकी कैमिस्ट्री देखकर फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थके। एक यूजर ने लिखा कि – ‘बेस्ट कपल और बेहद खूबसूरत’। वहीं अन्य ने लिखा कि – ‘ये या फिर मेरी लाइफ में कुछ भी नहीं’
बहन पलक ने शेयर की भाई संग तस्वीर
वहीं पलाश की बहन और सिंगर पलक मुच्छल ने भी अपने इंस्टाग्राम पर कपल के साथ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। इसके साथ ही उन्होंने एक प्यारा सा कैप्शन भी दिया। कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा कि – ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’। तस्वीर में दुल्हन बनने वाली स्मृति पर्पल इंडो-वेस्टर्न गाउन में बेहद प्यारी लग रही थी।
View this post on Instagram
गुरुवार को स्मृति ने बहुत ही खास अंदाज में पलाश के साथ अपनी सगाई का ऐलान किया था। उन्होंने अपनी टीम मेट्स जेमिमा रोड्रिग्स, श्रेयंका पाटिल, राधा यादव और अरुंधति रेड्डी के साथ डांस भी किया। सभी ने 2006 की फिल्म ‘लगे रहो मुन्नभाई’ की फिल्म के गाने ‘समझो हो ही गया’ पर परफॉर्म किया। आखिर में स्मृति ने अपनी सगाई की अंगूठी भी फैंस को दिखाई। कपल आज यानी 23 नवंबर को शादी के बंधन में बंधने वाला है। ऐसे में फैंस दोनों की वेडिंग तस्वीरें देखने के लिए एक्साइटेड हैं।
View this post on Instagram