नई दिल्लीः पहलगाम हमले के बाद से पाकिस्तान और भारत के संबंध दिन-ब-दिन बिगड़ते ही जा रहे हैं। जहां, भारत ने पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए कई निर्देश जारी किए हैं। वहीं दूसरी और पाकिस्तान के कुछ मंत्री भी इस दौरान भारत को धमकियां देते और भड़काउ ब्यान देते नजर आ रहे हैं। हाल ही में पाकिस्तान के रेल मंत्री मोहम्मद हनीफ अब्बासी की ओर से खुलेआम भारत पर परमाणु हमले की धमकी दी है।
इस दौरान अब्बासी ने कहा कि हमारी मिसाइलें… हमारे 130 परमाणु हथियार चौकों में सजाने के लिए नहीं है… वो भारत के लिए है…”। उन्होंने कहा कि अगर वह हमारा पानी बंद करेंगे तो वह जंग के लिए तैयार हो जाएं। उन्होंने कहा कि शाहीन, गौरी और बलिस्टिक मिसाइलों का रुख भारत की तरफ ही है। इसलिए अगर भारत कोई कार्रवाई करता है तो हम भी पीछे नहीं हटेंगे।