अमृतसरः श्रीनगर के पहलगाम आतंकी हमले में 26 टूरिस्ट की मौत हो गई। इस घटना से पूरे भारत में रोष पाया जा रहा है। वहीं भारत द्वारा लिए गए पांच बड़े एक्शन से पाकिस्तान घबरा गया है। इस घटना की वजह से पाकिस्तान में डर का माहौल है। पाकिस्तान को इस बात का डर है कि कहीं भारत जवाबी हमला न कर दे। इस वजह से पाकिस्तान की सेना भी अलर्ट मोड पर है। पाकिस्तान की एयरफोर्स को इस बात का डर सता रहा था कि कहीं भारत पीओके में एयरस्ट्राइक न कर दे, क्योंकि पीओके में आतंकी संगठन के पर जवाबी हमला कर सकता है।
भारत की तरफ से पहलगाम हमले के बाद लिए गए कड़े एक्शन के एक दिन के बाद ही पाकिस्तान ने मिसाइल टेस्ट करने का एलान किया है। इस मिसाइल की रेंज 480 किलोमीटर बताई जा रही है। पाकिस्तान के इस एलान के बाद इस परीक्षण पर भारतीय एजेंसियां बारीकी से नजर रख रही है। यह परीक्षण ऐसे समय में हो रहा है जब मंगलवार को आतंकवादियों ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हमला कर 26 नागरिकों की जान ले ली।
पाकिस्तान ने मिसाइल टेस्ट का फैसला ऐसे समय में किया है, जब पहलगाम हमले को लेकर दोनों देशों के बीच तनाव तेजी से बढ़ रहा है। डेमियन साइमन नामक सोशल मीडिया अकाउंट पर दी गई जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान अपना मिसाइल टेस्ट 24 से 25 अप्रैल के बीच कर सकता है। पाकिस्तान ने अरब सागर में नो फ्लाई जोन जारी किया है और लाइव फायर की चेतावनी दी है। नाविकों को भी इस क्षेत्र से दूर रहने की चेतावनी दी गई है।
इस बीच सैटेलाइट से ली गई तस्वीरों में अरब सागर में भारतीय नौसेना के विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत की मौजूदगी दिखाई दी है। मिग-29 लड़ाकू एयरक्राफ्ट से लैस इंडियन नेवी का एयरक्राफ्ट कैरियर करवार तट के पास अरब सागर क्षेत्र में चलता दिखाई दे रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान संभवतः अरब सागर के उसी क्षेत्र में मिसाइल परीक्षण करने वाला है, जहां भारतीय विमानवाहक पोत विक्रांत वर्तमान में तैनात है।