नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में एक घोषणी की थी। उन्होंने कहा था कि अमेरिका और पाकिस्तान के बीच में विशाल तेल भंडार के विकास के लिए एक समझौता हो गया है। करीब 20 सालों से तेल और गैस उत्पादन में गिरावट झेल रहे पाकिस्तान को लेकर ट्रंप ने ऐसी घोषणा की है कि शहबाज शरीफ सरकार बड़ी जीत की तरह पेश कर रही है परंतु देश की जनता सवाल पूछती है कि वो विशाल तेल भंडार है कहां जिसको विकसित करने को लेकर दोनों देशों के बीच में समझौता हुआ है?
पाकिस्तान में पिछले कई दशकों से तेल का कोई भी विशाल भंडार नहीं मिला है। ट्रंप के बे-सिर-पैर की घोषणा का पाकिस्तान के लोग मजाक भी उड़ा रहे हैं। ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया वेबसाइट ट्रूथ पर एक मैसेज भी शेयर किया। इस मैसेज में उन्होंने लिखा था कि अमेरिका और पाकिस्तान के बीच में एक समझौता हुआ है जिसके अंतर्गत दोनों देश पाकिस्तान के विशाल तेल भंडार के विकास के लिए साथ मिलकर काम करेंगे।
ट्रंप ने लिखा था कि – अभी हम उस तेल कंपनी का चुनाव करने की प्रक्रिया में जो इस साझेदारी का नेतृत्व करेगी। कौन जानता है शायद वो किसी दिन भारत का तेल बेच रहे होंगे। तेल और गैस उत्पादन की किल्लत झेल रहे पाकिस्तान को लेकर ट्रंप की इस घोषणा पर बाजार विश्लेषकों को भी हैरानी हुई। वहीं पाकिस्तान के लोगों ने इसका मजाक भी उड़ाना शुरु कर दिया।
सोशल मीडिया पर एक ऐसे कई वीडियो सामने आए हैं जिसमें लोग ट्रंप की इस बात का मजाक उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं। लोगों का कहना है कि पाकिस्तान में विशाल तेल भंडार है इसकी जानकारी उन्हें ट्रंप के ट्रूथ मैसेज से मिली है। आर्थिक बदहाली झेल रहा पाकिस्तान स्थानीय मांग को पूरा करने के लिए भारी मात्रा में तेल और गैस का आयात करता है। पाकिस्तान की बड़ी तेल उत्पादक यूनिट्स सुई, माड़ी, उच और कादिरपुर जैसे ऑयल और गैस फील्ड्स में हाल के सालों में उत्पादन रिकॉर्ड तौर पर गिरा है।
ट्रंप का उड़ाया लोगों ने मजाक
Pakistan has oil reserves pic.twitter.com/56rt7gUVYx
— Salman. △ ⑃ ∞ (@SalmanNaseer) July 31, 2025
पाकिस्तान अपनी जरुरत का सिर्फ 10-15 फीसदी तेल ही स्थानीय तौर पर उत्पादित करता है। बाकी की जरुरत के लिए वो आयात पर निर्भर है। ऐसी स्थिति में ट्रंप को यह भी लगता है कि पाकिस्तान में विशाल तेल भंडार को अमेरिका मिलकर विकसित करने वाला है। ये बात पाकिस्तानियों को भी हजम नहीं हो रही और लोग मीम शेयर करके इसका मजाक बना रहे हैं।
एक्स पर इस्लामाबाद के एक यूजर ने एक मीम शेयर किया है। इस मीम में पाकिस्तान खाने वाले तेल का बड़ा सा बर्तन किसी डिश में भारी मात्रा में डाल रहा है। कैप्शन देते हुए लिखा है कि -‘पाकिस्तान का विशाल तेल भंडार’।
एक अन्य यूजर ने रॉयटर्स की खबर को ट्वीट करते हुए लिखा कि – ‘तेल समझौते के बाद पाकिस्तान को अमेरिका से तेल की पहली शिपमेंट मिलने वाली है’। इस खबर को रीट्वीट करते हुए यूजर ने व्यंगात्मक लहजे में लिखा है कि – ‘कल तक तो पाकिस्तान में तेल की बड़ी खोज रही थी और आज हम अमेरिका से तेल खरीदना शुरु कर रहे हैं’।
Kal tak tou Pakistan may oil discover howa tha aaj ham US se import karna start kar rahe hain 😵💫 https://t.co/eirRArWhNz
— Salman. △ ⑃ ∞ (@SalmanNaseer) August 1, 2025
नूर तौकीर नाम की यूजर ने तेल में बने परांठे और तंदूरी चिकन की तस्वीर शेयर की है। तस्वीर के साथ उसने कैप्शन दिया कि- ‘यदि आप कहते हैं कि पाकिस्तान के पास तेल नहीं है तो ये परांठे और तंदूरी चिकन किस चीज में बने हैं जरा बताएं’।
If Pakistan didn’t have oil what were these and parathas and tandoori chicken made in hmm pic.twitter.com/J2atPe7EFp
— Noor Us Sabah Tauqeer (@the_nust) July 31, 2025
अन्य यूजर ने लिखा कि – ‘पीएम भुट्टो ने नेशनल असेंबली में कहा था कि पाकिस्तान तीन साल में अपनी जरुरतों में आत्मनिर्भर हो जाएगा। यह 50 साल पहले की बात है इसलिए जब ट्रंप या आसिम मुनीर यह दावा करे कि पाकिस्तान ने तेल और खनिजों का खजाना पा लिया है तो हमें इस पर शक होता है’।
Prime Minister Bhutto told the National Assembly that Pakistan would achieve self-sufficiency in its oil needs in 3 years. That was 50 years ago!
So please bear with our skepticism when Asim Munir or Trump claim Pakistan has hit an oil & minerals jackpotpic.twitter.com/8jtjYgYRkc— Mohammad Taqi (@mazdaki) August 1, 2025
लोगों के इन कमेंट्स से यह साफ पता चल रहा है कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति की बात को किस लहजे में ले रहे हैं। डील को लेकर