ट्रोनिका सिटीः गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी में आज सुबह एक हादसा हो गया। जिसमें बच्चों से भरी एक स्कूल बस पलट गई। बस के पलटने से उसमें सवार स्कूली बच्चे भी घायल हो गए हैं। हादसा स्कूल बस को बैक करने के दौरान हुआ है। बताया जाता है कि बस में 20 से अधिक बच्चे सवार थे। गाजियाबाद के थाना ट्रॉनिका सिटी के मीरपुर हिंदू गांव के बाहर स्कूली बच्चों से भरी स्कूल बस पलट गई। बताया जा रहा है बस को बैक करने के दौरान यह हादसा हुआ। बस में 20 से अधिक बच्चे सवार थे। पांच से छह बच्चों को चोट आई है।
घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की जानकारी लगने के बाद बच्चों के परिजन घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। लेकिन तब तक आसपास के लोगों ने स्कूली बस के भीतर फंसे बच्चों को बाहर निकाल लिया था। वहीं बस के ड्राइवर को भी चोंटे आई हैं। उसको भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्कूली बस पलटने से घटनास्थल पर अफरा तफरी मच गई। स्कूली बच्चों के परिजनों ने स्कूल बस के ड्राइवर पर लापरवाही से बस चलाने का आरोप लगाया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। वहीं सड़क पर पलटी स्कूल बस को मौके से हटाने के लिए क्रेन मंगवाई गई है।बता दें कि इससे पहले भी गाजियाबाद में नेशनल हाइवे पर बस और कार के बीच हुई टक्कर हुई थी, जिसमे 6 लोगों की मौत हो गई थी। बताया गया था कि उसमे एक स्कूल बस भी था, हालाँकि उस बस में कोई स्टूडेंट नहीं था। वह बस गलत दिशा से आ रही थी। इस मामले पर ट्रैफिक अधिकारी ने भी प्रतिक्रिया दी थी। वही पुलिस ने बताया था कि इस मामले में 2 लोग गंभीर रूप से घायल थे और इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई थी।