साहिबगंज : दिल्ली में आए दिन कई दर्दनाक घटनाएं सामने आती रहती हैं. दिल्ली में हुए श्रद्धा हत्याकांड को अभी कोई भूला नहीं था कि झारखंड के साहिबगंज जिले से ऐसी ही चौंका देने वाली घटना सामने आई है जहां एक आदिवासी महिला के शव के 12 टुकड़े मिले हैं। 12 टुकड़े मिलने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। वहीं, पुलिस महिला के पति और कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
मामला जिले के बोरियो थाना क्षेत्र का है। बीते शनिवार को पंचायत के मुखिया एरिका स्वर्ण मरांडी के पुत्र मनोज दास ने पुलिस को बताया कि निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र के पास कुछ मानव अंग हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जहां मानव शरीर के पैर का अंग मिला उससे करीब तीन सौ मीटर दूर बंद पड़े मकान में पहुंची। पुलिस ने बंद मकान से बोरे में मांस के टुकड़े व हड्डी बरामद किए। पुलिस ने कुल 12 टुकड़े बरामद किए हैं। इस दौरान रात में ही खोजी कुत्ता बुलाया गया, लेकिन महिला का सिर और शरीर के कुछ अंग अब तक बरामद नहीं किए गए हैं।
जानकारी के मुताबिक 22 वर्षीय आदिवासी महिला की कटर से हत्या की गई है। मृतक महिला का नाम रबिका पहाड़ीन है। यह महिला बोरियो थाना क्षेत्र के गोंडा पहाड़ की रहनेवाली थी। वह शादी के बाद पति दिलदार अंसारी के साथ बेलटोला स्थित घर पर रहती थी। दिलदार अंसारी महिला का दूसरा पति है। पुलिस दिलदार को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।