ऊना/सुशील पंडित: पहलगाम हत्या कांड़ केंद्र सरकार और केंद्रीय खुफिया एजेंसियों का फेलूअर है। यह बात ऊना ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्ष सीमा शर्मा ने कही। उन्होंने कहा कि ये निर्मम हत्या कांड़ बहुत ही निंदनीय और कायराना हरकत है। उन्होंने कहा कि पुलवामा हमले के बाद अब पहलगाम हत्या कांड़ एक सुनियोजित षड्यंत्रों का हिस्सा लग रहा है। क्योंकि जिस तरह से पहलगाम हत्या कांड़ हुआ है। उससे साफ है कि सैलानियों की सुरक्षा के लिए कोई भी ठोस प्रबंध नहीं किए गए थे।
उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि केंद्र सरकार देश की जनता का ध्यान भटकाने के लिए फालतू के मुद्दों को सृजित करती रहती है। उन्होंने कहा कि देश में बेरोज़गारी, मंहगाई, शिक्षा , महिला सुरक्षा और बिगड़ती कानून व्यवस्था जैसे संवेदनशील मुद्दों पर बात करने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि जब से केंद्र में भाजपा सत्ता में आई है तब से देश के विभिन्न हिस्सों में दंगे आम हो गए हैं। जिस कारण बेगुनाहों की हत्याएं हो रही है।