कपूरथलाः सुल्तानपुर लोधी रोड पर स्थित एक राइस शेलर मिल में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। इस घटना को लेकर लोगों में अफरा-तफरी का माहौल पाया गया। लोगों ने घटना की सूचना दमकल विभाग को दी। मौके पर पहुंच दमकल विभाग अधिकारी गुरप्रीत सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। आग पर काबू पाने के लिए 2 दमकल विभाग के टेंडरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।
Jalandhar के पड़ोसी जिले में राइस शेलर में आग लगने से धान ज*लकर राख#RiceMillFire #JalandharNearby #PaddyBurnt #FireIncident #BreakingNews #LocalNews #PropertyDamage #EmergencyAlert #FactoryFire #PunjabNews #DisasterNews pic.twitter.com/JQkxSCLPlu
— Encounter India (@Encounter_India) January 22, 2026
2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। वहीं आग को फैलने से रोकने के लिए आसपास के हिस्सों को सुरक्षित किया गया, ताकि शेलर के अन्य भागों और मशीनरी को नुकसान न पहुंचे। जानकारी के अनुसार यह घटना सुल्तानपुर रोड पर स्थित प्रकाश चंद करोड़ी मल के शेलर में हुई। सुबह के समय ड्रायर में धान सुखाने का काम चल रहा था, तभी अचानक आग भड़क उठी।
आग ने कुछ ही मिनटों में पास में रखी धान की बोरियों को अपनी चपेट में ले लिया। मिल मालिक के अनुसार इस हादसे में बड़ी मात्रा में धान जलकर नष्ट हो गया है, जिससे लाखों रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। बताया जा रहा हैकि धान सुखाने वाले ड्रायर में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि ड्रायर के पास रखी करीब 800 धान की बोरियां उसकी चपेट में आ गईं और देखते ही देखते जलकर राख हो गईं।