कपूरथलाः जालंधर में ऑक्सीजन प्लांट बंद होने के बाद ट्रॉमा वार्ड में 3 मरीजों की मौत हो गई। इस मामले में लापरवाही सामने आने पर 3 डॉक्टर और हाउस सर्जन को बर्खास्त किया जा चुका है। वहीं सुपरवाइजर नरिंदर कुमार को भी वर्खास्त कर दिया गया है। इस मामले के बाद अब कपूरथला के सिविल अस्पताल में ऑक्सीजन यूनिट बंद होने का मामला सामने आया है।
इस मामले को लेकर अस्पताल के स्वास्थ्य अधिकारी इंदु बाला से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इंजीनियर द्वारा विजिट करवाने के बाद पता चला कि चोरों द्वारा कॉपर की पाइपें चोरी हो चुकी है। जिसके बाद इंजीनियर ने चोरी हुई पाइपों के खर्चे का ब्यौरा दिया है। इस ब्यौरे को उच्च अधिकारियों को भेज दिया गया है और ऑक्सीजन प्लांट को लेकर उच्च अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है।
स्वास्थ्य अधिकारी ने आश्वासन दिया है कि जल्द ऑक्सीजन प्लांट को शुरू कर दिया जाएंगा। स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि ऑक्सीजन की सप्लाई पर्याप्त मात्रा में है, ऐसे में मरीजों को ऑक्सीजन को लेकर को कमी नहीं है। महिला अधिकारी ने कहा कि अस्पताल में उनकी ज्वाइनिंग से पहले की यह घटना है। उन्होंने माना कि अस्पताल में स्टाफ की कमी भी है।
उन्होंने कहा कि उनकी ज्वाइनिंग से पहले भी उच्च अधिकारियों को मामले को लेकर अवगत करवाया जा चुका है। उन्होंने कहा कि सेहत मंत्री के ध्यान में यह मामला है। सेहत मंत्री के दिशा निर्देशों पर ही पुरानी इमारत से बदलकर इमरजेंसी वार्ड को आईसीयू की नई इमारत में शिफ्ट किया गया है। उनका मानना है कि पुरानी इमारत खराब हो रही थी। ऐसे में अस्पताल में आने वाले मरीजों को अच्छी सुविधाएं मुहैय्या करवाए जाने के लिए नई इमारत में मरीजों का ईलाज किया जा रहा है।