फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में भीषण सड़क हादसे की घटना सामने आई है। जहां ओवरलोड ट्रक दुकान में घुस गया। मिली जानकारी के अनुसार ट्रक में मौरंग लदा हुआ था और वह अनियंत्रित होकर दुकान में घुस गया। घटना सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के प्रेमनगर कस्बे के भादर रोड की है, जहां बेकाबू ट्रक दुकान में घुस गया। घटना में दुकानदार बाल-बाल बच गया। घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दे दी गई है। लोगों का कहना है कि टोल टैक्स बचाने को लेकर दिन-रात मौरंग,गिट्टी लदे ओवरलोड वाहन कस्बे से निकलते हैं। जिसके चलते आज फिर से यह हादसा हुआ है।
बता दें कि इससे पहले सोमवार को मनावर के धार रोड स्थित साई रेंसिडेंसी के सामने लुन्हेरा से मनावर की ओर तेज गति से आ रहा अनियंत्रित ट्रॉला (एचआर 41 F 9001) सड़क किनारे स्थित किराना दुकान में जा घुसा। हादसे में दुकान मालिक राजेश बाल-बाल बच गए। घटना के कुछ मिनट पहले ही वह वहां से निकले थे।
हादसे में दुकान में काफी नुकसान हुआ है। प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि अचानक तेज आवाज आई और ट्रक दुकान में घुस गया, जिसमें चालक को सिर, हाथ और पैर में गंभीर चोट आई है। उसे मनावर के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया। किराना दुकान मालिक ने बताया कि दुकान में करीब 1 लाख रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ है। वहीं लोहे की गुमटी भी क्षतिग्रस्त हो गई है। जानकारी मिलते ही मौके पर डायल 100 पहुंची।