गांव पंडोगा में ओवरलोड टिपर पेड़ से टकराया, चालक घायल
ऊना/ सूशील पंडित : हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में हरौली विधानसभा के तहत पंडोगा गांव में पुलिस चौकी के नजदीक आज सुबह रेत से भरा एक टिप्पर टायर फटने से पेड़ के साथ जा टकराया हादसा इतना भयानक था की ड्राइवर को बड़ी मुश्किल से टिप्पर के बीच से निकाला गया इस हादसे में टिप्पर का अगला हिस्सा काफी नष्ट हो गया है।
टिप्पर रेत से भरा हुआ था पुलिस के मुताबिक हादसा टिप्पर का टायर फटने के चलते और अनबैलेंस होने के कारण हुआ है। आसपास के लोगों की मदद से टिप्पर चालक को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाल कर इलाज के लिए जिला के सरकारी अस्पताल भर्ती कराया गया है, जिस पेड़ से टिप्पर टकराया हैं उस पेड़ के कुश बड़े हिस्से भी टूट कर जमीन पर गिर गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई है एडिशनल एसपी ने बताया है कि प्रथम दृष्टि से टिपर का टायर फटने से हादसा होना प्रतीत हो रहा है, फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है और ड्राइवर के बयान कलम बंद किए जाएंगे।