ओवरडोज ड्रग्स ने ली एडल्ट स्टार की जान, बॉयफ्रेंड की लाश घर से बरामद

ओवरडोज ड्रग्स ने ली एडल्ट स्टार की जान, बॉयफ्रेंड की लाश घर से बरामद

नई दिल्लीः एडल्ट फिल्म स्टार जेसी जेन का 43 साल की उम्र में निधन हो गया है। जेसी जेन का असली नाम सिंडी हॉवेल है। जानकारी के मुताबिक, ओवरडोज ड्रग्स लेने की वजह से इनकी मौत हुई है। जेसी जेन बुधवार को ओक्लाहोमा में अपने घर में मृत पाई गईं थीं। पुलिस के अनुसार जेसी का बॉयफ्रेंड ब्रेट हसन मुएलर भी मृत अवस्था में पाए गए हैं। ओक्लाहोमा के मूर पुलिस विभाग के लेफ्टिनेंट फ्रांसिस्को फ्रैंको ने बताया कि दोनों मौतों की उच्च स्तरीय जांच की जा रही है।

जेन का जन्म 16 जुलाई 1980 को फोर्ट वर्थ, टेक्सास में सिंथिया एन हॉवेल में हुआ था। जेन ने 1998 में मूर हाई स्कूल से ग्रेजुएशन किया था। जेसी जेन 2003 में एडल्ट फिल्म 'बेवॉच: हवाइयन वेडिंग' से अपने करियर की शुरुआत की थी। जेसी ने 2006 में ओक्लाहोमा गजट के एक इंटरव्यू में बताया था कि उनका परिवार ओक्लाहोमा सिटी क्षेत्र में बस गया है। इसी इंटरव्यू में उन्होंने ये भी बताया था कि उनके माता-पिता टिंकर एयर फोर्स बेस में काम करते थे। जेसी जेन ने एक बार एक ब्यूटी कांटेस्ट में सबसे अधिक फीस ली थी, जो पोर्नोग्राफिक फिल्मों की दुनिया के लिए अब तक का सबसे अधिक फीस है।

अपने घर में मृत पाई गई यह एडल्ट फिल्मों की ये मशहूर एक्ट्रेस - famous adult  film star Jesse Jane was found dead in her home.

Sachchai Bharat Ki » Sach Aap Tak

अपने करियर में, जेन ने प्लेबॉय चैनल के लिए दो शो, 'नॉटी एमेच्योर होम वीडियो' और 'नाइट कॉल्स' की भी मेजबानी की है। इनको कई उद्योग प्रकाशनों से ढ़ेर सारे अवार्ड मिल चुके हैं। जेसी जेन कई बड़ी फिल्में कर चुकी हैं। इनकी अब तक की सबसे महंगी फिल्म 'पाइरेट्स' है। ये 2005 में रिलीज हूई थी, और उस समय इस फिल्म को बनाने में 10 लाख डॉलर लगे थे। इसके सीक्वल 'पाइरेट्स 2' 2008 में आई थी, इस फिल्म का बजट 80 लाख था। जेसी जेन 2007 में पार्न इंडस्ट्री को अलविदा बोल दिया था।