लखीमपुर खीरीः उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में मामूली बात को लेकर विवाद हो गया। जहां दबंगों ने गुरुद्वारा साहिब के सेवादारों की डंडे और लाठियों से जमकर पिटाई की। इस घटना में 2 सेवादारों को दबंगों ने घायल कर दिया। निघासन कोतवाली क्षेत्र के लुधौरी गांव में साइड मांगने पर कुछ दबंगों ने उनकी पगड़ी उतारकर लोहे की रॉड और लाठी-डंडों से पिटाई कर दी। यह घटना एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दबंगों द्वारा सड़क पर जमकर उत्पाद मचाया गया और सेवादारों की बेरहमी से पिटाई की गई।
— Encounter India (@Encounter_India) December 1, 2025
घटना को लेकर घायलों ने पुलिस को शिकायत दे दी है। वहीं पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पीड़ित सेवादारों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। गोविंदपुर फार्म निवासी मनप्रीत सिंह पुत्र सरवन सिंह ने अपनी शिकायत में बताया कि वह अपने साथी गुरविंदर सिंह पुत्र कश्मीर सिंह के साथ मोटरसाइकिल से संपूर्णानगर थाना क्षेत्र के महंगापुर गांव से बिरजापुरवा में एक सिख रस्म के अनुसार श्री अखंड पाठ की पूजा करके घर की ओर जा रहे थे।
इस दौरान लुधौरी गांव में निसार अहमद डॉक्टर के घर के पास अजय, विजय (पुत्रगण रामखेलावन यादव), अंकित, अखिलेश (पुत्रगण नंद कुमार यादव), अनुज (पुत्र देवकी नंदन), शिवम (पुत्र राम आसरे कश्यप) और बिहारीपुरवा निवासी सोनू, शुभम (पुत्रगण लेखराम) ने अपने 8-10 अज्ञात साथियों के साथ मिलकर उनकी मोटरसाइकिल जबरन रोक ली। आरोपियों ने मनप्रीत सिंह और गुरविंदर सिंह को जातिसूचक गालियां दीं और लोहे की रॉड, तार व लाठी-डंडों से पीटा। आरोपियों ने उनकी पगड़ी उतार दी और उनके बाल भी खींचे।
पीड़ितों ने बताया कि इस घटना से उनके धर्म और सम्मान को ठेस पहुंची है और उन्हें गंभीर चोटें भी आई हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी दबंग और गुंडा किस्म के व्यक्ति हैं, जिन्होंने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी है। निघासन कोतवाल महेश चंद्र ने बताया कि पीड़ित सिख युवक की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दूसरी ओर सिख समाज के प्रतिनिधियों ने इस हमले की निंदा करते हुए गुरुद्वारा में एक आपातकालीन बैठक बुलाई। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की हिंसा से न केवल व्यक्तिगत सम्मान बल्कि पूरे समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मिलकर शीघ्र न्याय और सुरक्षा की मांग की है। पुलिस ने कहा है कि सीसीटीवी रिकॉर्डिंग, गवाहों के बयान और चिकित्सीय रिपोर्ट के आधार पर विस्तृत जांच की जाएगी। अभी तक कुछ आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात सामने आई हैं लेकिन अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।