नई दिल्लीः लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए भारत और इंग्लैंड के 5वें टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने शानदार जीत हासिल की। भारत ने इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड के जबड़े से जीत छीनी है। इस जीत के साथ 93 साल बाद भारत ने इंग्लैंड की धरती पर भारत ने इतिहास रच दिया है। दरअसल, इंग्लैंड ने दूसरी में हैरी ब्रूक और जो रूट में शानदार शतक जड़कर इंग्लैंड टीम को जीत के पास पहुंचाया, लेकिन भारत ने दोनों खिलाड़ियों के शतक के बावजूद हौंसला बनाए रखा और दोनों खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा।
Read in English:- India Clinch Epic 6-Run Win at The Oval, Draw Series 2-2 as Siraj Dismantles England’s Final Stand
Read in Punjabi:- 93 ਸਾਲ ਬਾਅਦ ਭਾਰਤ ਨੇ ਇੰਗਲੈਂਡ ਦੀ ਧਰਤੀ ‘ਤੇ ਰਚਿਆ ਇਤਿਹਾਸ, ਟੈਸਟ ਜਿੱਤ ਨਾਲ ਹੋਈ ਸੀਰੀਜ਼ ਬਰਾਬਰ, ਦੇਖੋ ਖ਼ਬਰ…..
29 रनों पर 4 खिलाड़ी आउट
जिसके बाद इंगलैंड टीम के खिलाड़ियों का मैदान पर आना-जाना लगा रहा। इसी रोमांचक मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 6 रनों से जीत लिया। इस जीत के साथ ही 5 मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का भी समापन हो गया है। ये सीरीज अब 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई है। सीरीज का एक मैच ड्रॉ रहा था। दरअसल, इंग्लैंड टीम को आखिरी दिन जीत के लिए 35 रनों की दरकार थी। वहीं भारत को जीत के लिए 4 विकेट चाहिए थे। सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने गेंदबाजी का मोर्चा संभाला। सिराज ने सबसे पहले जेमी स्मिथ को आउट किया। इसके बाद सिराज ने ओवर्टन का शिकार किया और भारत का दबदबा बनाया। इसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने जोस टंग को पवेलियन भेजा।
रोमांचक मुकाबले में 6 रन से जीता भारत
इसके बाद एक हाथ से बल्लेबाजी के लिए क्रिस वोक्स मैदान पर पहुंचे। दूसरे छोर से एटिंक्सन ने मोर्चा संभाला। लेकिन सिराज ने उन्हें भी आउट कर दिया। आखिरकार भारत ने ये मैच 6 रन से जीत लिया। मुकाबले में भारत ने इंग्लिश टीम को जीत के लिए 374 रनों का टारगेट दिया था। भारतीय टीम ने जहां अपनी पहली पारी में 224 रन बनाए, वहीं इंग्लैंड की पहली इनिंग्स 247 रन पर सिमटी। यानी मेजबान इंग्लैंड को पहली पारी के आधार पर 23 रनों की मामूली बढ़त मिली। इसके बााद भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में 396 रन स्कोर किए।
96 साल पुराना टूटा रिकॉर्ड
इस सीरीज की बात करें तो हेडिंग्ले में पहले टेस्ट से लेकर अब तक सभी मैचों में भारत और इंग्लैंड ने मिलकर कम से कम एक बार 300 का आंकड़ा पार किया है। बर्मिंघम टेस्ट में तो तीन बार 300+ स्कोर बने थे। मैनचेस्टर और ओवल में दोनों टीमों ने एक-एक बार 300 रन का आंकड़ा पार किया। इससे पहले 1975-76 में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज ने भी एक टेस्ट सीरीज में 13 बार 300+ स्कोर बनाए थे। लेकिन भारत और इंग्लैंड की मौजूदा सीरीज ने इस रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया।