चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने अपने बुज़ुर्ग नागरिकों के स्वास्थ्य, सुरक्षा और सम्मान को सुनिश्चित करने के लिए राज्य-स्तरीय फ्लैगशिप अभियान “हमारे बुज़ुर्ग, हमारा मान” शुरू किया है। इस अभियान के तहत 18 फरवरी 2026 तक राज्य के सभी जिलों में विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर लगाए जाएंगे। सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि इन शिविरों में बुज़ुर्गों के लिए निःशुल्क जेरियाट्रिक, ई.एन.टी. और आंखों की जांच, मोतियाबिंद सर्जरी, सीनियर सिटीज़न कार्ड और वृद्धावस्था पेंशन जैसी सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।
डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि इन शिविरों में बुज़ुर्गों को व्हीलचेयर, हियरिंग एड और चश्मे जैसे सहायक उपकरण भी नि:शुल्क वितरित किए जाएंगे, जबकि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानूनी जागरूकता भी प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि यह अभियान मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की संवेदनशील और जन-केंद्रित सोच का प्रतीक है, और इसका उद्देश्य बुज़ुर्गों को सुरक्षित, स्वस्थ और सम्मानपूर्ण जीवन देना है।
मंत्री ने पंजाबवासियों से अपील की कि वे अपने घरों और आसपास रहने वाले बुज़ुर्गों को इन स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिविरों में लाकर अधिक से अधिक लाभ दिलाएँ। उन्होंने कहा कि मान सरकार केवल कल्याणकारी योजनाएं ही नहीं, बल्कि बुज़ुर्गों को सम्मान, सुरक्षा और सामाजिक सहारा देने के लिए प्रतिबद्ध है।
