ऊना/सुशील पंडित: राजकीय महाविद्यालय ऊना में ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसकी मुख्य अतिथि कॉलेज की प्राचार्या डॉक्टर मीता शर्मा ने दीप प्रज्वलन करके इसका शुभारंभ किया । कॉलेज की प्राचार्या ने बताया कि इस ओरिएंटेशन प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य कॉलेज से संबंधित जानकारियों का विवरण देना है। उन्होंने अपने सम्बोधन में बच्चों को कॉलेज में होने वाली अनेक गतिविधियों के बारे में जानकारी दी जिसमें बच्चों को एंटी रैगिंग से लेकर नशा मुक्ति से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि समाज में नशा एक ऐसा ज़हर है जो बच्चों के मानसिक स्तर से लेकर शारीरिक स्तर पर दुष्प्रभाव डालता है।
उन्होंने बच्चों को शपथ दिलाकर दूर रहने की प्रेरणा दी । इसके साथ ही उन्होंने कॉलेज में होने वाली सांस्कृतिक गतिविधियों में बढ़ चढ़कर भाग लेने की प्रेरणा दी । उन्होंने मोरल ऐजुकेशन पर भी बच्चों को जागरूक किया जिससे बच्चों का समन्वित विकास होता है । तत्पश्चात इंग्लिश डिपार्टमेंट की प्रो. अनीता सैनी ने कैंपस में होने वाली गतिविधियों का स्लाइड के माध्यम से वर्चुअल टूर करवाया जिसमें कॉलेज के सभी विभागों का सिलसिलेवार विवरण दिया । तत्पश्चात डॉक्टर विपुल गौतम ने स्लाइड के माध्यम से फैकल्टी वाइज विवरण दिया , जिसमें बी.ए / बीकॉम / बीएससी प्रोफेसरों का विवरण देते हुए सभी प्रोफेसर्स के बायोडाटा से लेकर सभी फैकल्टीज में होने वाली गतिविधियों का विवरण दिया।
तत्पश्चात डॉक्टर भगवान दास ने बच्चों को मिलने वाली स्कॉलरशिप के बारे में विस्तार से चर्चा की । प्रो. संजय शर्मा ने एबीसी आईडी के बारे में बच्चों को जानकारी दी । इसके बाद प्रो. अश्वनी कुमार ने कॉलेज में एनसीसी/ एनएसएस / रेड रिबन क्लब / रोवर & रैंजर्स के बारे में बच्चों को विस्तार से बताया । इस मौके पर कॉलेज के समस्त प्राध्यापक गण व नॉन टीचिंग स्टाफ मौजूद रहे ।