ऊना/ सुशील पंडित: अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय महाविद्यालय बंगाणा में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए कॉलेज केंद्रीय छात्र संघ के मनोनीत कार्यकारी एवं अन्य सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रमेश ठाकुर ने की। इस अवसर पर उन्होंने अध्यक्ष शिल्पा, उपाध्यक्ष संजना, सचिव प्रीति, तथा सहसचिव आदित्य शर्मा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
इसके अतिरिक्त कक्षा प्रतिनिधियों — बबिता, श्वेता, शिखा शर्मा, सुनीता रानी, अंजलि देवी, किरण कनैट, दीक्षा, अंशु कुमारी, आदित्य शर्मा, पलक शर्मा, कीर्ति ठाकुर, हर्षित कौशल, आकृत, संजना, मुस्कान, निधि शर्मा एवं सक्षम — ने भी शपथ ग्रहण की। विभिन्न इकाइयों से नामांकित सदस्यों मे एनएसएस से वेदेही शर्मा और अंकुश शर्मा, एनसीसी से कौशल और कृति, स्पोर्ट्स विभाग से शशांक और अंकिता ठाकुर, रोड सेफ्टी क्लब से तन्वी, कल्चरल विभाग से तनु ठाकुर और कल्पना, रेड रिबन क्लब से पलक, तथा रोवर-रेंजर इकाई से अनिरुद्ध और पमिता को शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम में केंद्रीय छात्र संघ सलाहकार समिति के सदस्य — प्रो. रेखा शर्मा, प्रो. नंद लाल एवं डॉ. किरण ठाकुर सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। प्राचार्य डॉ. ठाकुर ने सभी नवमनोनीत पदाधिकारियों को बधाई देते हुए उन्हें महाविद्यालय की अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और विकास की भावना को आगे बढ़ाने का आह्वान किया।