बैडमिंटन टूर्नामेंट और वंदे मातरम् के 150 वर्ष
ऊना/ सुशील पंडित: आईआईआईटी ऊना ने हाल ही में दो महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन किया, जिनमें खेल भावना और राष्ट्रीय विरासत—दोनों का उत्सव मनाया गया।

6 नवंबर 2025 को संस्थान ने बैडमिंटन शटल-स्मैश-डाउन टूर्नामेंट का उद्घाटन अस्किनी हॉस्टल में किया। यह स्थल विशेष रूप से इसलिए चुना गया ताकि ऑफ-कैंपस हॉस्टल में रहने वाले छात्रों की अधिक भागीदारी सुनिश्चित की जा सके और सभी आवासीय परिसरों को संस्थान की सांस्कृतिक एवं खेल गतिविधियों से जोड़ने के प्रयास को और मजबूत किया जा सके। इस अवसर का मुख्य आकर्षण निदेशक प्रो. मनीष गौड़ और रजिस्ट्रार डॉ. गौरव टंडन के बीच हुआ मैत्रीपूर्ण प्रदर्शनी मैच रहा, जिसने पूरे आयोजन में ऊर्जा और उत्साह भर दिया। समारोह में उत्कृष्ट खेल भावना और शानदार प्रदर्शन देखने को मिला।
एक अन्य समारोह में आईआईआईटी ऊना समुदाय ने 7 नवंबर 2025 को वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने का आयोजन किया। छात्रों, संकाय और स्टाफ ने वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एकत्र होकर राष्ट्रीय गीत का सामूहिक गायन किया। इसके बाद माननीय प्रधानमंत्री के संबोधन का लाइव प्रसारण किया गया। निदेशक प्रो. मनीष गौड़ ने भी सभा को संबोधित करते हुए वंदे मातरम् के इतिहास, साहित्यिक महत्व और राष्ट्र की स्वतंत्रता यात्रा में इसकी भूमिका पर प्रकाश डाला।
दोनों कार्यक्रमों ने आईआईआईटी ऊना की एकता, सहभागिता और भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के प्रति जागरूकता को बढ़ाने की प्रतिबद्धता को सुदृढ़ किया, साथ ही संस्थान में सामुदायिक भावना को और मजबूत किया।