ऊना /सुशील पंडित: अटल बिहारी वाजपेई राजकीय महाविद्यालय बंगाणा में आज मेरा भारत ऊना (नेहरू युवा केंद्र ऊना), युवा मामले एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित प्रमुख योजनाओं पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रमेश ठाकुर ने दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर जिला युवा अधिकारी प्रदीप चौधरी ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। मंच संचालन वेदही शर्मा ने किया।कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में आकाश भारद्वाज (संकाय, पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, ऊना) तथा मनोज कौशिक (सलाहकार, स्वच्छ भारत मिशन, नगर परिषद ऊना) ने छात्रों को भारत सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं — डिजिटल इंडिया, मेक इन इंडिया, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
मुख्य अतिथि डॉ. रमेश ठाकुर ने अपने प्रेरक संबोधन में कहा कि “आज का युग अवसरों का युग है। छात्र अपनी क्षमताओं और सकारात्मक सोच से न केवल अपने जीवन को संवार सकते हैं, बल्कि समाज एवं राष्ट्र के विकास में भी अहम भूमिका निभा सकते हैं। राष्ट्र का भविष्य कक्षाओं और कार्यशालाओं में ही तैयार होता है, अतः छात्रों को सीख को व्यवहार में उतारना चाहिए। कार्यशाला के अंतर्गत डिजिटल इंडिया एवं मेक इन इंडिया विषय पर भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। इसमें द्वितीय वर्ष की छात्रा तनु ठाकुर ने प्रथम स्थान, प्रथम वर्ष की छात्रा किरण ने द्वितीय स्थान तथा कल्पना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक प्रो. सिकंदर नेगी, डॉ. विनोद कुमार एवं प्रो. कमलेश सहित अन्य संकाय सदस्य भी उपस्थित रहे।