ऊना/सुशील पंडित: जिला ऊना के तहत आते संतोषगढ़ के नजदीकी गांव के वीनेवाल स्तिथ डेरा श्री चंद महाराज जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में रविवार को मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्या रूप से गद्दी नशीन डेरा प्रमुख केशवा नंद महाराज उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में सूफ़ी कलाकार बल्ली बैंस ने एक से एक बढ़कर सूफ़ी कलाम गा सभी को नाचने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की उसके उपरांत अखा मेरिया मुर्शिद नाल लड़ियां,तेरे दर ते मैं मंगती, साँसो की माला पे, धुणा मेरे सतगुरु दा, ,दमा दम मस्त कलंन्द्र आदी भजन गाकर सभी को मन्त्रमुग्ध कर दिया। इसके उपरांत सैकड़ों श्रद्धालुओं ने लंगर का प्रशाद ग्रहण किया। इस अवसर पर सेवादार कमल संधु, राजीव कुमार, संदीप, टोनी, शशि वरिन्द्र,सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।