ऊना/सुशील पंडित: राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय ऊना की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।शिविर का शुभारंभ प्राचार्या डा. मीता शर्मा द्वारा स्वयंसेवियों को स्वच्छता शपथ दिला कर किया।

इस शिविर के दौरान संपूर्ण महाविद्यालय परिसर की साफ-सफ़ाई की गई। इसके बाद स्वयंसेवियों ने एन एस एस पार्क का सौंदर्यीकरण किया। इस शिविर का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डा. पवित्र दुलारी तथा प्रो. मनजीत सिंह मान द्वारा किया गया।