ऊना/ सुशील पंडित: वशिष्ट पब्लिक स्कूल ऊना में छात्रों के ज्ञान, भाषा कौशल और वैज्ञानिक सोच को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कक्षा 1 से 4 तक के विद्यार्थियों के लिए ‘स्क्रैबल प्रतियोगिता’ तथा कक्षा 5 से 10 तक के विद्यार्थियों के लिए ‘ क्वीज ऑन एनवायरनमेंट एंड साइंस’ का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में वैज्ञानिक सोच, पर्यावरण के प्रति जागरूकता और सामान्य ज्ञान को बढ़ावा देना था। ‘ स्क्रैबल प्रतियोगिता’ का उद्देश्य बच्चों में अंग्रेजी शब्दों की पकड़ ,शब्दावली और सोचने की क्षमता को विकसित करना था ।
स्ट्रॉबेरी ग्रुप ‘सोलमेट टीम’ से गीतांशी शर्मा , वियान चौधरी, अभिधा रावल, वान्या, जसलीन कौर ,नित्या धीमान तथा वेदिका राजपूत प्रथम स्थान पर रहे। ‘वॉकी टॉकीज टीम ‘ से रियांश सहजपाल ,लवदीप सिंह, विराट कौशल ,इकनूर कौर, शिवांगी, लक्षिता शर्मा तथा रियांश कौशल द्वितीय स्थान पर रहे । ‘कैच मी इफ यू कैन टीम’ से शिवांशी राणा ,मन्नत ठाकुर, रोहन सिम्हा गॉड,वृंदा,जोबंदीप सिंह, नायरा तथा हरशिव शर्मा तृतीय स्थान पर रहे।
एप्पल ग्रुप ‘ग्रुप 2’ से दिव्यांश सहोर, रूही रेहल ,काशवी भारद्वाज, शिवन्या धीमान तथा विदंत शर्मा प्रथम स्थान पर रहे। ‘ग्रुप 3’ से काशवी ठाकुर,परीक्षित जसवाल ,नवराज सिंह , मालती तथा रचित शर्मा द्वितीय स्थान पर रहे। ‘ग्रुप 5′ से कृषिका खन्ना, अक्षिता,मनकीरत अटवाल, विवान ठाकुर तथा त्रिजल चब्बा तृतीय स्थान पर रहे।’ क्वीज ऑन एनवायरनमेंट एंड साइंस’
ऑरेंज ग्रुप में ‘टीम एस रामानुजन’से आयुष सिंह, दिविशा पराशर, माही, धृति तथा जपजीत प्रथम स्थान पर रहे। ‘टीम होमी जहांँगीर भाभा ‘ से अरमान ,अरिंदम,अर्षिता शर्मा, अनिरुद्ध कुमार तथा समरप्रीत सिंह द्वितीय स्थान पर रहे । ‘टीम सी. वी. रमन ‘ से सानवीं नकई, देवांशी ,कनिष्का, अवनीत सिंह, तथा हरगुनप्रीत तृतीय स्थान पर रहे। मैंगो ग्रुप में ‘क्वांटम क्विजर्स टीम ‘से पारस डामले, यशिका, अंकिता राणा ,गौरी शर्मा प्रथम स्थान पर रहे। ‘आइंस्टीन क्रू टीम’ से इश्मीत सिंह छोकर, गौरांगी ,अर्नव जसवाल तथा समरप्रीत सिंह द्वितीय स्थान पर रहे। ‘द एलिमेंट्स टीम ‘से अश्मीत सिंह, जशनदीप सिंह ,विनायक तथा सानवीं और ‘दी एटॉमिक टीम’से विहान, इशिका राणा ,रितिश तथा अक्षमा तृतीय स्थान पर रहे।
ग्रुप मेलन में ‘ग्रेविटी गैंग टीम’ से अभिनव चंदेल ,जैस्मिन धीमान, आस्था शर्मा तथा सहजदीप सिंह प्रथम स्थान पर रहे। ‘एलिमेंट एक्सप्लोरर्स टीम’ से धैर्य शर्मा, रिद्धि राणा ,दक्ष भारद्वाज तथा शिवान द्वितीय स्थान पर रहे ।’एंजाइम नेविगेटर टीम’ से प्रागुण कौशल, तमन्ना साहू, जागृत तथा श्रेयास तृतीय स्थान पर रहे। स्कूल के निदेशक अनुज वशिष्ट ने कहा कि प्रतियोगिताएंँ बच्चों को सीखने, नेतृत्व और टीमवर्क का अवसर प्रदान करती हैं ,जो जीवन में सफलता की आधारशिला बनती हैं।स्क्रैबल केवल एक खेल नहीं, बल्कि मस्तिष्क, धैर्य और भाषा कौशल का उत्कृष्ट संयोजन है।
पर्यावरण एवं विज्ञान क्विज़ विद्यार्थियों में ज्ञान के साथ प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता और विज्ञान के प्रति रुचि को भी बढ़ाता है। स्कूल के प्रधानाचार्य दीपक कौशल ने कहा कि विद्यालय में आयोजित प्रतियोगिताएंँ विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, रचनात्मकता और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को विकसित करती हैं।