ऊना/सुशील पंडित: अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय महाविद्यालय, बंगाणा के राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा “राजनीति विज्ञान की पाठशाला” कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष प्रो. सिकंदर नेगी ने की। इस पाठशाला का विषय “लोकतंत्र और पंचायती राज: चुनौतियां एवं समाधान” रहा। सत्र में छात्रों ने सक्रिय भागीदारी निभाते हुए अपने विचार प्रस्तुत किए। फाइनल ईयर से निखिल, तानिया शर्मा और अंकिता कुमारी ने विषय पर अपने दृष्टिकोण साझा किए। वहीं सेकंड ईयर से दिव्याशु शर्मा, अंकुश शर्मा, वेदीही शर्मा और तनु ठाकुर ने विचार व्यक्त किए। फर्स्ट ईयर से सिमरन, पार्वती, किरण और शगुन ने भी उत्साहपूर्वक अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। कार्यक्रम में छात्रों ने लोकतंत्र और पंचायती राज व्यवस्था के समकालीन मुद्दों पर चर्चा करते हुए चुनौतियों के समाधान सुझाए।
इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रो. सिकंदर नेगी ने कहा कि छात्रों की शैक्षणिक एवं बौद्धिक प्रगति को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से विभाग प्रत्येक शुक्रवार को राजनीति विज्ञान की पाठशाला में समसामयिक मुद्दों पर चर्चा सत्र आयोजित करेगा। उन्होंने बताया कि इस गतिविधि का मुख्य लक्ष्य छात्रों में तार्किक चिंतन, संवाद कौशल एवं राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक मुद्दों के प्रति जागरूकता विकसित करना है।इस आयोजन ने छात्रों को न केवल विचार साझा करने का मंच दिया बल्कि उन्हें लोकतंत्र और पंचायती राज की जमीनी चुनौतियों को समझने का अवसर भी प्रदान किया। यह कार्यक्रम राजनीति विज्ञान विभाग की अकादमिक गतिविधियों को सशक्त बनाने और छात्रों में समसामयिक विषयों पर सोच विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।