ऊना/ सुशील पंडित: हिमोत्कर्ष महिला मंच एवं रेड रिबन क्लब संयुक्ता चौधरी हिमोत्कर्ष महिला प्रशिक्षण संस्थान ऊना के संयुक्त तत्वावधान में विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य पर संस्थान परिसर में जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला आयुष अधिकारी डॉ. किरण शर्मा मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित हुई। कार्यशाला में राजकीय आयुष चिकित्सालय तलमेहड़ा से आयुष अधिकारी डॉ. जागृति दत्ता ने मुख्य वक्ता के रूप में विद्यार्थियों को संबोधित किया।

कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि डॉ. किरण शर्मा ने अपने शरीर को मन, विचारों और सोच से स्वच्छ बनाने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि हमारे मस्तिष्क के तीन भाग हैं। समझ वाला भाग, संवेदनाओं का भाग और कार्य करने वाला भाग। जब हमारे समझ वाले भाग की अपेक्षा संवेदना वाला भाग अधिक कार्य करता है तो मनुष्य से कई प्रकार की गलतियां होती है। इसलिए हमें अपना समझ वाला भाग बढ़ाना चाहिए। अच्छा पढ़े, अच्छा सोचें और अच्छी बात करें।
उन्होंने कहा कि अपने शरीर और अपने साथ कुछ समय बिताएं। उन्होंने कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थितजनों से मैडीटेशन का अभ्यास करवाया। कार्यशाला की मुख्य वक्ता डॉ. जागृति दत्ता ने संस्थान की छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्हें एड्स के कारण, एड्स से होने वाले शरीर पर प्रभाव, एड्स की रोकथाम के उपाय तथा एड्स से जुड़ी भ्रांतियों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में हिमोत्कर्ष महिला मंच की वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनूपा ठाकुर ने सबका स्वागत करते हुए कार्यक्रम के उद्देश्यों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि एड्स एक जानलेवा बीमारी तो है ही, इसके साथ ही यह एक सामाजिक अभिशाप के रूप में भी रोगी को शारीरिक, मानसिक व सामाजिक आघात पहुंचाती है। कार्यक्रम में संस्थान की छात्राओं कंचन, दीक्षा और किरण ने भी एड्स के बारे में अपने विचार व्यक्त किए।
जबकि संस्थान की छात्राओं वृंदा व नैना ने पोस्टर के माध्यम से एड्स रोग के प्रति जागरूकता फैलाई। मुख्यातिथि डॉ. किरन शर्मा ने कार्यक्रम में भाषण व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में भाग लेने वाली छात्राओं वृदा, नैना, किरण, दीक्षा, कंचन को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। हिमोत्कर्ष महिला मंच की सदस्य रमा कंवर ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। इस अवसर पर महिला मंच सदस्य अनूपा ठाकुर, रमा कंवर, अनीती सूद, कविता गोयल, मनीषी ठाकुर, रंजू देवी, मीना ठाकुर, निशा, कमला व 40 से अधिक छात्राएं उपस्थित थी।