भाजपा नेताओं का कारोबार पूछने वाले, पहले अपने गिरेबान में झांके
ऊना/सुशील पंडित: हरोली भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री गोल्डी कौंडल ने हरोली कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष द्वारा भाजपा नेताओं के कारोबार पर की गई टिप्पणी को लेकर कड़ा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं का कारोबार पूछने वाले व्यक्ति का अपना क्या धंधा है, हरोली ही नहीं पूरे प्रदेश की जनता अच्छे से जानती है। उन्होंने कहा कि सोमभद्रा नदी में खनन पट्टे देने के बदले साझेदारियों का दबाव कौन और किस पर डालता रहा है, लोग अच्छी जानते हैं। उन्होंने कहा कि लोगों से धन की उगाही करके मेला आयोजित करने को विकास नहीं कहते। भाजपा महामंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की सरकार में उपमुख्यमंत्री का पोर्टफोलियो लेकर घूम रहे व्यक्ति की सरकार में क्या हालत है यह भी हिमाचल का बच्चा-बच्चा जानता है। उन्होंने कहा कि हालत यह हो चुकी है कि हरोली कांग्रेस के पदाधिकारियों के ऐसे ही काम धंधों के कारण कांग्रेस के अपने ही कार्यकर्ता मुकेश अग्निहोत्री और पार्टी से किनारा करते जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हरोली कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष जिस उप मुख्यमंत्री द्वारा नशे के खिलाफ प्रशासन को दिए जा रहे निर्देशों की बात कर रहे हैं, उसी उपमुख्यमंत्री की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि उसके कहने पर एक चपरासी तक की बदली हिमाचल में नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि दिल बहलाने को कांग्रेस के नेता चाहे जो मर्जी बोलते रहें लेकिन वह भी जानते हैं कि उपमुख्यमंत्री को दिए गए विभागों में भी उनकी एक नहीं चलती। भाजपा महामंत्री ने कहा कि कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष जनता को यह बताने का कष्ट करें कि उपमुख्यमंत्री लंबे समय से हिमाचल प्रदेश के सचिवालय तक क्यों नहीं पहुंच पाए हैं। उन्होंने कहा कि जिस खनन माफिया को आगे बढ़ाने के आरोप कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष भाजपा पर लगा रहे हैं, उस खनन माफिया का जन्मदाता कौन है, उन्होंने कहा कि ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष को यह भी बताना चाहिए की रेवड़ियों की तरह खनन पट्टे बांटने वाला व्यक्ति कौन था, इन्हीं खनन पट्टों पर कांग्रेस के कई पदाधिकारी अपने धंधे जमाते रहे हैं।
भाजपा महामंत्री ने कहा कि राज्यपाल संवैधानिक पद पर आसीन है वह हरोली ही नहीं बल्कि हिमाचल प्रदेश के कई विधानसभा क्षेत्र में पिछले दो साल में कई दफा जा चुके हैं, लेकिन कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष बताएं कि मुख्यमंत्री ने ऐन मौके पर इस तथाकथित राज्य स्तरीय महोत्सव से मुंह क्यों फेर लिया। भाजपा महामंत्री गोल्डी कौंडल ने कहा कि ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष नशे पर तो चुप ही रहे, जिस महोत्सव को नशे के खिलाफ आयोजित करने का दम भरा जा रहा है, उसी उत्सव के मंच से नशे और गन कल्चर को लेकर कितनी गंदगी परोसी गई, यह भी सभी ने देख लिया है। उन्होंने कहा कि दूसरों को मर्यादित भाषा का प्रयोग करने की नसीहत देने वाले कांग्रेस अध्यक्ष खुद के गिरेबान में झांक कर देखें और फिर आकलन करें कि वह किस भाषा का प्रयोग करते हैं और हरोली के युवाओं को किस तरह के संस्कार कांग्रेस पार्टी में शामिल करके दे रहे हैं।