नई दिल्ली: महाराष्ट्र के कई जिलों में मूसलाधार बारिश हुई है। जिस कारण सोमवार (22) को भारी बारिश की संभावना के कारण कुछ जिलों में स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। रायगढ़, चंद्रपुर, भंडारा, नागपुर, और गढ़चिरली के स्कूल बंद रहेंगे। कई बांधों के गेट खोल दिए गए हैं और नदियों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इसके अलावा, कोल्हापुर जिले में भी स्कूल न खोलने के निर्देश दिए गए है।
धापेवाड़ा बैराज के 21 गेट चार मीटर तक खोलकर 2,85,768 क्यूसेक पानी गोसीखुर्द बांध में छोड़ा जा रहा है जिससे गोसीखुर्द बांध के जल भंडारण में तेजी से वृद्धि हुई है। इसके कारण गोसीखुर्द बांध के सभी 33 गेट एक मीटर तक खोल दिए गए है। चंद्रपुर शहर के पास इराई बांध के सभी 7 गेट एक मीटर तक खोल दिए गए हैं, जिससे 462 क्यूसेक पानी इराई नदी में छोड़ा जा रहा है। हालांकि यदि गोसीखुर्द बांध से पानी छोड़ा गया तो वैनगंगा नदी का जलस्तर बढ़ सकता है।
जिसका प्रभाव वर्धा और फिर इराई नदी पर पड़ेगा। एनडीआरएफ ने बताया कि हमने मानसून के मौसम के कारण एनडीआरएफ की टीमें तैनात की है। इसके अलावा मुंबई में तीन टीमें और नागपुर में एक टीम नियमित तैनाती के तौर पर तैनात की गई है। टीमें निचले इलाकों और भूस्खलन की आशंका वाले इलाकों में निगरानी कर किसी भी आपातकालीन प्रतिक्रिया के लिए अलर्ट पर है।गोसीखुर्द बांध के जलग्रहण क्षेत्र में भी लगातार भारी बारिश हो रही है।