नई दिल्लीः जोमैटो से फूड ऑर्डर करने वालों के लिए एक बुरी खबर है। वह यह है कि अब जोमैटो से फूड ऑर्डर करना आपको महंगा पड़ सकता है। इसका कारण यह है कि फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स कंपनी एटर्नल लिमिटेड ने फूड डिलीवरी ऑर्डर्स पर 20% तक प्लेटफॉर्म फीस बढ़ा दी है। ऐसे में फूड डिलीवरी ऑर्डर्स पर प्लेटफॉर्म फीस 20% बढ़ने से 10 से 12 रुपये का इजाफा हो गया है।
दीपिंदर गोयल की कंपनी ने अगस्त 2023 में 2 रुपये से फीस की शुरुआत की थी और कई बार इसे बढ़ाया। जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा घटकर 25 करोड़ रुपये रहा, लेकिन रेवेन्यू 7,167 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। शेयर बाजार में भी स्टॉक ने बीते 6 महीनों में 45% से ज्यादा की तेजी दर्ज की है। जोमैटो के सह-संस्थापक और सीईओ दीपिंदर गोयल ने अगस्त 2023 में इस फीस की शुरुआत की थी।
इसका उद्देश्य मार्जिन सुधारना और मुनाफा बढ़ाना था। शुरुआत में प्लेटफॉर्म फीस 2 रुपये रखी गई, जिसे बाद में 2023 में 3 रुपये, जनवरी 2024 में 4 रुपये और अक्टूबर 2024 में त्योहारों के दौरान सीधे 10 रुपये कर दिया गया। अब एक साल बाद इसे फिर से बढ़ाकर 12 रुपये कर दिया गया है।