अमृतसरः शहर के गेट हकीमा इलाके में एक परिवार को नशा बेचने वालों के खिलाफ आवाज उठाना महंगा पड़ गया। इलाके में हैरोइन की खुलेआम बिक्री का विरोध करने पर कुछ ड्रग तस्करों द्वारा 2 युवकों पर जानलेवा हमला करके उन्हें घायल कर दिया। गंभीर घायल युवकों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी देते पीड़ित युवकों ने बताया कि वे लंबे समय से अपने इलाके में ड्रग्स की बिक्री का विरोध कर रहे थे और लोगों को इसके खिलाफ जागरूक भी कर रहे थे। इसी बात से गुस्साए कुछ युवक देर रात उनके घर के बाहर आए और अचानक उन पर ईंट, पत्थर और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इस दौरान उन्होंने जमकर मारपीट भी की जिससे दोनों युवक लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े।
घायल युवक की पत्नी सुनीता, इलाका वासी ममता और अन्य ने आरोप लगाया कि इलाके में ड्रग्स बेचने वाले युवक खुलेआम कहते हैं कि वे पुलिस को पैसे देते हैं और इसीलिए उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती। ड्रग तस्कर बेखौफ हैं और धमकियां देते हैं और कहते हैं कि वे खुलेआम चिट्टा बेचते रहेंगे और उन्हें कोई नहीं रोक सकता। पीड़ितों ने प्रशासन से मांग की कि इस तरह के लोगों पर लगाम कसी जाए और उन पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
दूसरी तरफ, गेट हकीमा थाने के पुलिस ऑफिसर जसविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हमले में शामिल आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने कानून के मुताबिक सख्त कार्रवाई करने का भरोसा दिया है, जबकि पीड़ित परिवार न्याय और सुरक्षा की मांग कर रहा है।
