टेकः अगर आप भी फ्री में स्मार्टवॉच पाना चाहते है तो यह खबर आपके लिए है। जी हां Samsung लोगों को फ्री में स्मार्टवॉच देगा। लेकिन इसके लिए आपको एक छोटा सा चैलेंज पूरा करना होगा। कंपनी एक बार फिर अपना Walk-a-thon फिटेनस चैलेंज वापस लेकर आ गई है। सैमसंग के फिटनेस फोकस कैंपेन के तीसरे एडिशन के लिए रजिस्ट्रेशन ओपन हो गए हैं। कंपनी के इस कैंपेन का उद्देश्य भारतीयों को एक्टिव लाइफस्टाइल के लिए प्रोत्साहित करना है। अगले महीने की शुरुआत यानी 1 अगस्त से Samsung का यह चैलेंज शुरू हो जाएगा। इसके लिए यूजर आसानी से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन करने का प्रोसेस बहुत आसान है।
क्या है चैलेंज?
Samsung ने अपने भारतीय यूजर्स के लिए फिटनेस चैलेंज की डेट अनाउंस कर दी है। यह कैंपेन 1 अगस्त से 30 अगस्त तक चलेगा। इसके लिए रजिस्ट्रेशन ओपन हो गए हैं। चैलेंज के तहत लोगों को 30 दिन के भीतर यानी 1 अगस्त से 30 अगस्त के बीच 2 लाख स्टेप्स पूरे करने होंगे। अगर हम हर दिन का हिसाब लगाएं तो आपको एक दिन में 7 हजार से भी कम स्टेप्स चलने होंगे। किसी भी व्यक्ति के लिए यह कर पाना कोई मुश्किल काम नहीं है। आप Samsung Health App के जरिए इस चैलेंज में शामिल हो सकते हैं। हालांकि, ध्यान रखें यह ऐप केवल सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन यूजर्स के लिए उपलब्ध है।
ये मिलेंगे रिवॉर्ड
कंपनी के इस चैलेंज को पूरा करने वालों को गारंटी रिवॉर्ड दिए जाएंगे। इसके साथ ही, ड्रॉ के तहत सिलेक्ट किए गए तीन लोगों को कंपनी की नई Galaxy Watch8 भी मिलेगी। इतना ही नहीं, चैलेंज पूरा करने वालों को गैलेक्सी वॉच8 के लिए 15 हजार रुपए तक के डिस्काउंट वाउचर भी दिए जाएंगे।
रिवॉर्ड के लिए क्लेम करने का तरीका
सैमसंग हेल्थ ऐप के जरिए आप इस चैलेंज के एनरोल कर सकते हैं। ऐप में दिए गए लाइवबोर्ड के जरिए प्रतिभागी की प्रोग्रोस को देखा जा सकेगा। स्टेप्स पूरे करने के बाद आपको सैमसंग मेंबर ऐप पर लॉग इन करना होगा। रिवॉर्ड रिडीम करने के लिए ऐप पर 5 सितंबर से 30 सितंबर के बीच लॉग इन करना होगा। इस तरह यूजर्स स्टेप्स पूरे करके न सिर्फ अपनी फिटनेस पर ध्यान देंगे बल्कि फ्री में स्मार्टवॉच भी जीत सकते हैं।