नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत-पाकिस्तान संघर्ष के दौरान सीजफायर को लेकर मध्यस्थता वाला दावा खारिज कर दिया है। संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर चल रही बहस के दौरान दिए गए भाषण में पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने कभी किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता स्वीकार नहीं की और न अब करेगा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप यह कई बार दोहरा भी चुके हैं कि उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत-पाकिस्तान के बीच में सीजफायर करवाने में खास भूमिका निभाई थी। केंद्र सरकार पहले भी ट्रंप के दावों को खारिज कर चुकी है और अब पीएम मोदी ने संसद में ट्रंप का नाम लिए बिना ही इन दावों को निराधार बता दिया है।
Speaking in the Lok Sabha.
https://t.co/5YMO8qcisH— Narendra Modi (@narendramodi) July 29, 2025
पीएम मोदी ने लगभग दो घंटे लोकसभा में भाषण दिया। उनके भाषण के दौरान विपक्षी सांसद बीच-बीच में सवाल भी उठा रहे थे।पीएम मोदी ने अपने भाषण में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान 9 मई की रात अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेडी वेंस के साथ हुई बात का जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा कि 9 मई की रात को अमेरिकी उप राष्ट्रपति एक घंटे से बात करने की कोशिश कर रहे थे। बाद में मैंने उनको फोन किया और बताया कि आपका 3-4 बार फोन आया था। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान बड़ा हमला करने वाला है। मेरा जवाब था कि अगर पाकिस्तान का यह इरादा है तो उसको बहुत महंगा पड़ेगा और हम उससे भी बड़ा हमला करेंगे और उसका जवाब देंगे।
पीएम मोदी ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के ट्रंप की मध्यस्थता वाले दावे पर भी जवाब दिया। उनका कहना था दुनिया के किसी भी नेता ने भारत को ऑपरेशन रोकने के लिए नहीं कहा है। इससे पहले लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी ट्रंप के सीजफायर के दावों को लेकर मोदी सरकार को घेरा था और संसद में इस पर बयान देने की चुनौती दी थी। राहुल गांधी ने कहा कि – ट्रंप ने 29 बार सीजफायर करवाने का श्रेय लिया है। यदि वे झूठ बोल रहे हैं तो अगर पीएम मोदी में इंदिरा गांधी का 50% भी हिम्मत है तो कहें कि वे ऐसा नहीं था। अगर पीएम में दम है तो वो कहें कि ट्रंप झूठ बोल रहा था।
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विजयोत्सव का मतलब है- हमारी सेनाओं के शौर्य और सामर्थ्य की विजय गाथा का उत्सव! pic.twitter.com/cSq8u2yJYM
— Narendra Modi (@narendramodi) July 30, 2025
पीएम मोदी ने कहा कि जब पाकिस्तान पर कड़ा प्रहार हुआ तो डीजीएमओ के सामने फोन करके गुहार लगाई की बस करो बहुत मारे। अब ज्यादा मार झेलने की ताकत नहीं है प्लीज हमला रोक दो। भारत ने तो पहले दिन ही कह दिया था कि हमने हमारा लक्ष्य पूरा कर दिया है। यदि कुछ करोगे तो महंगा पड़ेगा। भारत की साफ नीति तय की गई थी नीति थी कि उनके आकाओं का ठिकाना ही हमारा लक्ष्य है।
भारत का रुख हमेशा साफ था
नरेंद्र मोदी ने कहा कि 10 मई को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के अंतर्गत हो रहे एक्शन को रोकने की घोषणा की थी। इसे लेकर यहां अलग-अलग तरह की बातें की गई। ये वहीं प्रोपेगेंडा है जो सीमा पार से यहां फैलाया गया है। कुछ लोग सेना के द्वारा दिए गए तथ्यों की जगह पाकिस्तान से झूठे प्रचार को आगे बढ़ाने में जुटे हुए हैं जबकि भारत का रुख हमेशा से साफ ही रहा था।
लोकसभा में पीएम ने कहा कि -‘आज पाकिस्तान भी भली-भांति जान चुका है कि भारत का हर जवाब पहले से ज्यादा तगड़ा होता है। उसे ये भी पता है कि यदि भविष्य में नौबत आई तो आगे कुछ भी कर सकता है इसलिए मैं लोकतंत्र के इस मंदिर में यह दोहराना चाहता हूं कि ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है। पाकिस्तान ने दुस्साहस की अगर कल्पना की तो उसे करारा जवाब दिया जाएगा। आज का भारत आत्मविश्वास के साथ भरा हुआ है। आज का भारत आत्मनिर्भरता के मंत्र को लेकर पूरी शक्ति के साथ तेज गति के साथ आगे बढ़ रहा है। देश देख रहा है कि भारत आत्मनिर्भर बनता जा रहा है लेकिन देश ये भी देख रहा है कि एक ओर तो भारत आत्मनिर्भरता की ओर आगे बढ़ रहा है लेकिन कांग्रेस मुद्दों के लिए पाकिस्तान पर निर्भर होती जा रही है’।