ऊना/सुशील पंडित: शहीद भगत सिंह युवा खेल क्लब ऊना द्वारा पहला ओपन रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता लड़के तथा लड़कियों के लिए डीएवी सैंटनरी पब्लिक स्कूल उना के खेल परिसर में करवाया गया। जिसमें जिला के 7 स्कूलों के लगभग 50 रोलर स्केटिंग खिलाड़ियों ने भाग लिया शहीद भगत सिंह युवा खेल क्लब के अध्यक्ष तथा डीएवी सैंटनरी पब्लिक स्कूल उना के उपाध्यक्ष बलविंदर सिंह इस खेलकूद प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि रहे। प्रतियोगिता में अंडर 9 लड़कियों की 300 मीटर रेस में अरमिशा अधबिका तथा प्रतिभा पहले दूसरे तीसरे तथा चौथे स्थान पर रहे।

लड़कों के अंडर 9 आयु वर्ग में कृषभ, वंश काफिला, रिहान पूरी तथा विभान ने पहला ,दूसरा ,तीसरा चौथा चौथा स्थान प्राप्त किया लड़कियों की अंडर 11 टीम 300 मीटर प्रतियोगिता में अनाया तथा अनुष्का ने पहला तथा दूसरा स्थान प्राप्त किया।
लड़कों के अंडर 11 टीम 500 मीटर प्रतियोगिता में वेदांत सोनी,वरदान कपिला आरभ तथा रियांश ने पहला दूसरा तीसरा तथा चौथा स्थान प्राप्त किया।
लड़कियों की अंडर 14 300 मीटर तथा 500 मीटर प्रतियोगिता में आशिया तथा प्रिंसेस मेहरा पहले तथा दूसरे स्थान पर रही।
लड़कों के अंडर-14, 300 मीटर में कुलदीप सिंह, गोविंद धीमान ,गुरतेज सिंह गिल तथा जशनदीप पहले दूसरे तीसरे तथा चौथे स्थान पर रहे।
लड़कियों की अंडर 11 500 मीटर में अनाया और अनुष्का ने पहला तथा दूसरा स्थान प्राप्त किया ।
लड़कों के अंडर 11 , 500 मीटर वर्ग में वेदांत सोनी, वरदान कपिला, आरभ तथा रियांश थापा पहले दूसरे तीसरे तथा चौथे स्थान पर रहे ।
लड़कों की अंडर-14 ,500 मीटर वर्ग में कुलदीप सिंह, गोविंद धीमान ,अरमान तथा जशनदीप पहले दूसरे तीसरे तथा चौथे स्थान पर रही लड़कों के ही अंडर 17 वर्ग के 500 मीटर तथा 300 मीटर में निशांत, निशांत तथा प्रद्युम्न धीमान पहले दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रहे ।
लड़कों की अंडर-14 आयु वर्ग कि 300 मीटर प्रतियोगिता में पुष्कल अगम तथा माधव पहले दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रहे।
लड़कों की अंडर 17 की कवार्ड की 500 मीटर प्रतियोगिता में मयंक ठाकुर पहले स्थान पर रहे लड़कियों की अंडर 9 ,500 मीटर में आरमिशा, शिवन्या आदभीका तथा प्रतिभा पहले दूसरे तीसरे तथा चौथे स्थान पर रही लड़कों के अंडर
900 मीटर वर्ग में कृष्भ, वंश कपिला, विभान तथा रिहान पहले दूसरे तीसरे तथा चौथे स्थान पर रहे।
जतिन शर्मा तथा अरमिशा को टूर्नामेंट के सबसे युवा खिलाड़ी होने पर पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शिवम ऑर्थो केयर से डॉक्टर रितेश सोनी,सैनी स्वीट से जीत सिंह तथा एसओएस डायग्नोस्टिक सेंटर से आशुतोष लखन पाल ने विशेष योगदान दिया। इस अवसर पर डीएवी सैंटनरी पब्लिक स्कूल की प्रबंधक समिति से महेंद्र सैनी तथा आशुतोष लखन पाल विशेष रूप से उपस्थित रहे। टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए रोलर स्केटिंग के प्रशिक्षक राजकुमार ने अथक प्रयास किए उन्होंने आए हुए सभी अभिभावकों बच्चों तथा सहयोगियों का धन्यवाद किया।