फिरोजपुरः जिलें में लगातार हो रही लूटपाट की वारदातों को लेकर लोगों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। हालात यह हो गए है कि एसएसपी दफ्तर के पास ही लुटेरों द्वारा वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। जहां एसएसपी दफ्तर के बाहर दो मोटरसाइकिल सवार लुटेरों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया। लुटेरे व्यक्ति से 15 हजार रुपए और मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए।
हैरानी की बात यह है कि घटना के दौरान एसएसपी दफ्तर में पुलिस के उच्च अधिकारियों की बैठक अंदर चल रही थी, जो अपनी उपलब्धियों पर जोर दे रही थी। इसी दौरान दफ्तर के बाहर लुटेरे द्वारा वारदात को अंजाम दिया गया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी है।
पीड़ित जसवंत सिंह ने बताया कि वह किसी काम से एसएसपी कार्यालय के साथ लगे सचिवालय में आए थे। जैसे ही वह दफ्तर के अंदर जाने लगे, इसी दौरान पीछे से 2 आए मोटरसाइकिल सवार लुटेरे उससे 15 हजार रुपए और मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए।
घटना के सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है और जल्द ही लुटेरों को पकड़ लिया जाएगा। लेकिन सवाल यह उठता है कि यदि लुटेरे निडर होकर एसएसपी कार्यालय के बाहर ही वारदात करने लगे हैं, तो कानून तोड़ने वालों के दिलों में पुलिस का कितना डर और खौफ बचा है, यह साफ़ तौर पर दिखता है।