ऊना/सुशील पंडित: अवस्थी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, नालागढ़, हिमाचल प्रदेश ने पी.जी.आई.एम.ई.आर. ई.पी.एल. फ़ार्माकोविजिलेंस सेंटर के सहयोग से 5वें राष्ट्रीय फ़ार्माकोविजिलेंस सप्ताह (17 से 23 सितम्बर 2025) के उपलक्ष्य में एक ऑनलाइन वेबिनार का सफल आयोजन किया। यह वेबिनार 15 सितम्बर 2025 को दोपहर 2:00 बजे से 3:30 बजे (भारतीय समयानुसार) वर्चुअल मोड में आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्वास्थ्यकर्मियों एवं छात्रों में फ़ार्माकोविजिलेंस एवं मैटेरियोविजिलेंस के क्षेत्र में जागरूकता एवं क्षमता निर्माण करना था। कार्यक्रम में मुख्य वक्ताओं के रूप में पधारे
– प्रो. बिकाश मेधी
– डॉ. अजय प्रकाश
– बेंजामिन सुरॉय (पी.वी.पी.आई./एम.वी.पी.आई. विशेष व्याख्यान)
वक्ताओं ने प्रतिकूल औषधि प्रतिक्रियाओं की रिपोर्टिंग, दवा सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा भारत में मैटेरियोविजिलेंस ढाँचे को सुदृढ़ करने के महत्व पर प्रकाश डाला। साथ ही उन्होंने वैश्विक अनुभवों एवं नियामक दृष्टिकोणों पर भी अपने विचार साझा किए।
इस वेबिनार में संकाय सदस्यों, छात्रों एवं स्वास्थ्य पेशेवरों ने सक्रिय भागीदारी की और विशेषज्ञों की चर्चाओं से लाभ उठाया। हमारी ओर से डायरेक्टर ऋषव अवस्थी और डीन एकेडमिक प्रो. विकास भारद्वाज ने अवस्थीआयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का प्रतिनिधित्व किया। अवस्थीआयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, नालागढ़ पी.जी.आई.एम.ई.आर. ई.पी.एल. फ़ार्माकोविजिलेंस सेंटर के सहयोग एवं मार्गदर्शन के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता है।