ऊना/सुशील पंडित: पुलिस थाना अम्व के अंतर्गत आते बणे दी हट्टी में एक ट्रक व बाइक में टक्कर हो गई जिसमें एक बाइक सवार की मौत हो गई जबकि दुसरा युवक घायल हो गया। मृतक की पहचान दिलशाद मोहम्मद(24) पुत्र कमाल दीन, निवासी अम्बोटा के रूप में हुई है, जबकि घायल युवक गगन पुत्र नरेश कुमार, निवासी गगरेट बताया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह बणे दी हट्टी के पास एक बाइक और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक सवार गगरेट से मुबारिकपुर की ओर जा रहे थे, जब वह वणे दी हट्टी पहुंचे तो सामने से आ रहे ट्रक से बाइक की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत एंबुलेंस के माध्यम से घायल युवकों को सिविल अस्पताल गगरेट पहुंचाया गया।
अस्पताल में डॉक्टरों ने दिलशाद मोहम्मद को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल गगन की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रेफर कर दिया गया, जहां उसका इलाज जारी है। सूचना मिलने पर पुलिस थाना अम्व की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।