ऊना/सुशील पंडित: अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय महाविद्यालय, बंगाणा में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा पर्यावरण संरक्षण को समर्पित “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रमेश ठाकुर द्वारा पौधारोपण कर किया गया। प्राचार्य ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किया गया एक अभिनव और भावनात्मक पहल है, जो हर नागरिक को अपनी मां के सम्मान में एक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करता है। यह अभियान न केवल प्रकृति की सेवा है, बल्कि मातृत्व के प्रति सम्मान का अनोखा प्रतीक भी है। एनएसएस इकाई के कार्यक्रम अधिकारी प्रोफ़ेसर सिकंदर नेगी ने बताया कि यह अभियान अब केवल महाविद्यालय तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि निकटवर्ती गांवों मुचछाली और न्याली में भी वृक्षारोपण किया जाएगा। एनएसएस के स्वयंसेवियों द्वारा इन गांवों में जन-जागरूकता फैलाते हुए पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया जाएगा। इस शुभ अवसर पर महाविद्यालय की उप प्राचार्या प्रो. रेखा शर्मा, प्रो. नंदलाल, डॉ. कुलदीप सिंह, प्रो. निकिता सहित कई शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने यह सिद्ध किया कि एक छोटे से कदम से भी बड़े बदलाव की शुरुआत हो सकती है। “एक पेड़ माँ के नाम” न केवल वृक्षारोपण का अभियान है, बल्कि यह भावनाओं और कर्तव्यों को प्रकृति से जोड़ने का एक सशक्त माध्यम भी बनकर उभर रहा है।

105
एक पेड़ माँ के नाम” अभियान का राजकीय महाविद्यालय बंगाणा में शुभारंभ
Disclaimer
All news on Encounter India are computer generated and provided by third party sources, so read and verify carefully. Encounter India will not be responsible for any issues.
- Advertisement -
- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisement -
