गयाः बिहार में लगातार पुल गिरने के मामले सामने आ रहे है। वहीं ताजा मामला गया के गुल सकरी नदी से सामने आया है। जहां एक ओर पुल गिर गया। दरअसल, गुलसकरी नदी पर स्थित पुल बारिश के बाद गिर गया। वहीं गांव वासियों में रोष पाया जा रहा है। बताया जा रहा हैकि इसी पुल से होकर स्कूल जाते थे। वहीं मामले की जानकारी देते हुए गांव वासी ने आरोप लगाए है कि इस पुल को सही तरीके से नहीं बनाया गया, जिसके चलते बरसात के बाद पुल धवस्त हो गया।
इस मामले को लेकर गांव वासियों से पूछा गया कि वह प्रशासन से मामले को लेकर शिकायत करने क्यों नहीं गए। गांव वासियों का कहना है कि कोई अधिकारी सुनने वाला नहीं है, ऐसे में वह किसे शिकायत देंगे। उनका आरोप है कि हर बार चुनाव के दौरान नेता बड़े-बड़े वादे करते है, लेकिन इलाके का काम कोई नहीं करता। व्यक्ति ने कहा कि पुल के दूसरी ओर रोड़ की हालत इतना खस्ता हो चुकी है कि कोई व्यक्ति वहां से पैदल नहीं चल सकता है। गांव वासियों ने कहा कि बरसात के दौरान इलाके का आवागमन रूक जाता है।