कपूरथलाः पंजाब में घने कोहरे के कारण लगातार सड़क हादसे हो रहेे है। वहीं आज जालंधर के पड़ोसी जिले में सुबह 2 मोटरसाइकिलों के बीच भयानक टक्कर हो गई। इस घटना के दौरान बाइक सवार जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा सर्कुलर रोड पर सुबह घटा। आमने-सामने टक्कर के बाद एक मोटरसाइकिल सवार सड़क पर गिर गया, जिसके सिर के ऊपर एक ट्रक का टायर गुजर गया।
घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। घटना की सूचना मिलते ही एसएसएफ टीम, पीसीआर और सिटी पुलिस मौके पर पहुंची, मृतक की लाश को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल के मर्दाघर में रख दिया और मामले की जांच शुरू कर दी। मृतक युवक की पहचान गौरव पुत्र लालचंद निवासी पुराना दाना मंडी, कपूरथला के रूप में हुई है। वह सुबह काम के लिए घर से निकला था।
पुलिस जानकारी के अनुसार दशमेश कॉलोनी का रहने वाला हर्ष पंडित अपने मोटरसाइकिल पर सर्कुलर रोड पर जा रहा था, इसी दौरान उसकी टक्कर सामने से आ रही मोटरसाइकिल से हुई, जिस पर गौरव सवार था। टक्कर के बाद दोनों सड़क पर गिर गए। पीछे से आ रहे एक ट्रक का पिछला टायर गौरव के सिर के ऊपर से गुजर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस इस समय परिजन के बयान दर्ज कर रही है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।