ऊना/ सुशील पंडित:पुलिस थाना अम्व के अंतर्गत आते अन्दौरा अम्व वेला में एक युवक को 1.70 ग्राम चिट्टे सहित काबू किया है और मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार हिमांशु जरियाल अधिकारी पुलिस थाना अम्ब पर आधारित पुलिस टीम ने गश्त के दौरान रेलवे स्टेशन अन्दौरा अम्व वेला में एक युवक की शक के आधार पर तलाशी ली तो 1.70 ग्राम चिट्ठा बरामद किया गया।
आरोपित युवक की पहचान निशान्त कुमार पुत्र निवासी प्रतापनगर अम्ब तह० अम्ब जिला ऊना के रूप में हुई है। वहीं इस सन्दर्भ में पुलिस ने निशान्त कुमार के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत पुलिस थाना अम्ब में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।